Get App

सेंसेक्स और निफ्टी में ऊपरी स्तरों से दबाव, दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स पर कमाई के लिए लगाया दांव

BPCL के स्टॉक में prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जनवरी की एक्सपायरी वाली 300 के स्ट्राइक वाली कॉल 11.30 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 15-20 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 7 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 26, 2024 पर 11:00 AM
सेंसेक्स और निफ्टी में ऊपरी स्तरों से दबाव, दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स पर कमाई के लिए लगाया दांव
J Kumar Infra पर मार्केट एक्सपर्ट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 754 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: मंथली एक्सपायरी के दिन निफ्टी में ऊपरी स्तरों से दबाव दिख रहा है। इंडेक्स दिन के शिखर से 100 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 24750 के करीब आया। बैंक निफ्टी भी दिन के निचले स्तर के करीब पहुंच गया। मिडकैप और स्मॉलकैप आज ज्यादा कमजोर दिखाई दिये। INDIA VIX 4% उछला। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए प्रकाश गाबा ने बीपीसीएल पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने एक्सिस बैंक पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा अमित सेठ ने चार्ट के चमत्कार के लिए आईसीआईसीआई बैंक पर दांव लगाया। जबकि अंबरीश बालिगा ने जे कुमार इंफ्रा पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः BPCL

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने BPCL के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जनवरी की एक्सपायरी वाली 300 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 11.30 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 15-20 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 7 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Axis Bank

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने Axis Bank में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Axis Bank में 1089 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 1110-1120 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1075 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें