सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार तीसरे दिन दबाव, दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स पर कमाई के लिए लगाया दांव

Vedanta के स्टॉक में Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें दिसंबर की एक्सपायरी वाली 510 के स्ट्राइक वाली कॉल 6.25 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 12-15 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 2.8 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Dec 18, 2024 पर 10:52 AM
Story continues below Advertisement
Mazagon Dock Shipyard पर Axis Securities के अक्षय चिंचलकर ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 5295 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: बाजार में लगातार तीसरे दिन दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी करीब 70 प्वाइंट फिसलकर 24250 के करीब पहुंच गया। बैंक निफ्टी में आज गिरावट ज्यादा नजर आई। HDFC बैंक और ICICI बैंक ने दबाव बढ़ाया। मिडकैप और स्मॉलकैप भी नरम नजर आये हैं। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए प्रशांत सावंत ने वेदांता पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि आशीष बहेती ने एल्केम लैब पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए ल्यूपिन पर दांव लगाया। जबकि अक्षय चिंचलकर ने मझगांव डॉक शिपयार्ड पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Vedanta

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने Vedanta के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें दिसंबर की एक्सपायरी वाली 510 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 6.25 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 12-15 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 2.8 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Alkem Lab Future


NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती ने Alkem Lab में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Alkem Lab में 5224 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 5600-5670 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 5450 रुपये पर लगाएं।

बाजार खुलने के तुरंत बाद पांच दिग्गजों ने इन 5 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में हो सकती है तगड़ी कमाई

चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Lupin

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने Lupin पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Lupin में 2083 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 2120 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 2065 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Mazagon Dock Shipyard

Axis Securities के अक्षय चिंचलकर ने मिडकैप सेगमेंट से Mazagon Dock Shipyard का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Mazagon Dock Shipyard के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 5295 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 6000-6300 रुपये का अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 4820 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।