Get App

आरबीआई पॉलिसी के दिन सेंसेक्स और निफ्टी में दिखा दबाव, इन चार स्टॉक्स में खरीदारी करने पर होगी तगड़ी कमाई

PFC के स्टॉक में Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें फरवरी की एक्सपायरी वाली 420 के स्ट्राइक वाली कॉल 12 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 16-19-21 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 8 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 07, 2025 पर 11:05 AM
आरबीआई पॉलिसी के दिन सेंसेक्स और निफ्टी में दिखा दबाव, इन चार स्टॉक्स में खरीदारी करने पर होगी तगड़ी कमाई
BirlaSoft पर Geojit Financial के गौरांग शाह ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 524 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: आज आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा में अपने कार्यकाल की आरबीआई मॉनटेरी पॉलिसी का ऐलान किया। उन्होंने पॉलिसी का ऐलान करने के साथ ब्याज दरों में 0.25 परसेंट की कटौती की। बाजार में उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है। फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी हल्की गिरावट के साथ सपाट कारोबार कर करे हैं। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए शिल्पा राउत ने पीएफसी पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि प्रशांत सावंत ने जेएसडब्ल्यू एनर्जी पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए श्रीराम फाइनेंस पर दांव लगाया। जबकि गौरांग शाह ने बिड़लासॉफ्ट पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः PFC

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने PFC के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें फरवरी की एक्सपायरी वाली 420 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 12 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 16-19-21 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 8 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः JSW Energy Future

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने JSW Energy में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि JSW Energy में 966 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 985-990 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 948 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें