Top 4 Intraday Stocks: आज आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा में अपने कार्यकाल की आरबीआई मॉनटेरी पॉलिसी का ऐलान किया। उन्होंने पॉलिसी का ऐलान करने के साथ ब्याज दरों में 0.25 परसेंट की कटौती की। बाजार में उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है। फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी हल्की गिरावट के साथ सपाट कारोबार कर करे हैं। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए शिल्पा राउत ने पीएफसी पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि प्रशांत सावंत ने जेएसडब्ल्यू एनर्जी पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए श्रीराम फाइनेंस पर दांव लगाया। जबकि गौरांग शाह ने बिड़लासॉफ्ट पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-