Prestige Estates Projects Share Price: प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स के शेयरों में आज 29 अप्रैल को शानदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों का भाव शुरुआती कारोबार में 5% से भी अधिक बढ़ गया। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA की एक रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें उसने प्रेस्टीज एस्टेट्स के शेयरों में पिछले बंद भाव से करीब 81 फीसदी तक की उछाल आने का अनुमान जताया है।
CLSA ने इस शेयर पर अपनी 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए 2,380 रुपये प्रति शेयर का टारगेट तय किया है। इससे पहले सोमवार को प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स के शेयर 1,315.8 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि प्रेस्टीज एस्टेट्स को NCR के इंदिरापुरम इलाके में अपने एक अहम प्रोजेक्ट के लिए RERA की मंजूरी मिल गई है। कंपनी लंबे समय से इस मंजूरी के मिलने का इंतजार कर रही थी। CLSA के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट्स के साथ प्रेस्टीज एस्टेट्स के लिए NCR के मार्केट में एंट्री का करेगा और इसकी बिक्री क्षमता 10,000 करोड़ रुपये से अधिक है।
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेस्टीज एस्टेट्स ने पहले वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही तक उत्तर प्रदेश RERA से इस मंजूरी के मिलने की उम्मीद जताई थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। यह वित्त वर्ष 2025 में कंपनी के प्री-सेल्स टारगेट के चूकने का एक प्रमुख कारण था। प्रेस्टीज एस्टेट्स ने वित्त वर्ष 2025 में 17,000 करोड़ रुपये के प्री-सेल्स की जानकारी दी थी, जबकि उसका लक्ष्य 25,000 करोड़ रुपये का था।
CLSA ने बताया कि उसे 4 कारणों इस प्रोजेक्ट के सुपर-डुपर हिट रहने की उम्मीद है-
- प्रेस्टीज की विश्वसनीयता और ट्रैक रिकॉर्ड
ब्रोकरेज ने कहा, "हमारा मानना है कि इस प्रोजेक्ट्स की लॉन्चिंग से वित्त वर्ष 2026 में कंपनी को मजबूत प्री-सेल्स ग्रोथ हासिल करने में मदद मिलेगी और इसके साथ ही पिछले वित्त वर्ष के प्री-सेल्स टारगेट से चूकने से जुड़ी चिंताएं दूर हो जाएंगी।" CLSA ने कहा कि उसके हिसाब से फिलहाल यह शेयर अपनी राइवल कंपनियों के मुकाबले डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है।
NSE पर दोपहर 2 बजे के करीब, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स के शेयर 4.12 फीसदी की तेजी के साथ 1,370 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 17.15 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों में 3 फीसदी की मामूली तेजी देखने को मिली है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।