Credit Cards

Share Markets: अच्छी शुरुआत के बाद गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स दिन के हाई से 500 अंक टूटा, जानें 3 बड़े कारण

Share Markets: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 29 अप्रैल को अपनी शुरुआती बढ़त गंवाकर दोपहर के कारोबार में लगभग सपाट कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स दिन के अपने उच्चतम स्तर से करीब 500 अंक गिर गया। मिलेजुले ग्लोबल संकेत और भारत-पाकिस्तान पर बढ़े तनाव के चलते निवेशकों का मनोबल कमजोर रहा। निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 129.15 अंक उछलकर 24,457.65 के स्तर तक पहुंच गया था

अपडेटेड Apr 29, 2025 पर 1:27 PM
Story continues below Advertisement
Share Markets: इंडिया वोलैटिलिटी इंडेक्स (India VIX) मंगलवार को कारोबार के 3 फीसदी उछल गया

Share Markets: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 29 अप्रैल को अपनी शुरुआती बढ़त गंवाकर दोपहर के कारोबार में लगभग सपाट कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स दिन के अपने उच्चतम स्तर से करीब 500 अंक गिर गया। मिलेजुले ग्लोबल संकेत और भारत-पाकिस्तान पर बढ़े तनाव के चलते निवेशकों का मनोबल कमजोर रहा। सेंसेक्स ने कारोबार की शुरुआत हरे निशान में की थी और एक समय यह 442.94 अंक उछलकर 80,661.31 के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इंडेक्स ने जल्द ही अपनी यह बढ़त खो दी और यह लगभग 500 अंक गिरकर 80,122.02 के निचले स्तर तक आ गया।

निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 129.15 अंक उछलकर 24,457.65 के स्तर तक पहुंच गया था, लेकिन फिर यह गिरकर 24,350 के स्तर पर आ गया। निफ्टी पर सबसे अधिक गिरावट डॉ रेड्डी लैब्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, आयशर मोटर्स और श्रीराम फाइनेंस के शेयरों में देखने को मिली।

शेयर बाजार में आज की उतार-चढ़ाव के पीछे के प्रमुख कारण-


1. बॉर्डर पर बढ़ता तनाव

पाकिस्तान ने सोमवार को लगातार पांचवीं रात जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सेना ने कड़ा जवाब दिया। इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के एक बयान से भी निवेशक आज सतर्क दिखाई है। ख्वाजा आसिफ ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को दिए एक बयान में कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की तैयारियों से ऐसा लगता है कि कभी भी हमला हो सकता है। इसलिए पाकिस्तान ने सीमा पर सेना की तैनाती बढ़ा दी है।

जियोजित इनवेस्टमेंट्स के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट, डॉ वीके विजयकुमार ने बताया, "सीमा पर तनाव के कारण अनिश्चितता की स्थिति पैदा हुई है। ऐसे में निवेशकों को निकट भविष्य में कोई ट्रेड लेने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए।"

2. मिलेजुले ग्लोबल संकेत

एशियाई मार्केट्स में आज मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। साउथ कोरिया का कॉस्पी इंडेक्स जहां हरे निशान में कारोबार कर रहा था। वहीं हांग कांग का हैंग सेंग इंडेक्स और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहा था। ग्लोबल लेवल पर कोई मजबूत डायरेक्शन नहीं दिखने के चलते निवेशकों का सेंटीमेंट आज कमजोर बना रहा।

3. वोलैटिलिटी इंडेक्स में उछाल

शेयर बाजार में मौजूदा अस्थिरता का संकेत देने वाला इंडिया वोलैटिलिटी इंडेक्स (India VIX) मंगलवार को कारोबार के 3 फीसदी उछलकर 17.56 पर पहुंच गया।

टेक्निकल एक्सपर्ट्स का क्या है कहना?

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटजिस्ट, आनंद जेम्स ने बताया, "निफ्टी 24,190 के ऊपर बंद हुआ था। इससे अब इंडेक्स के 24,500 से 24,850 की ओर बढ़ने की संभावना खुल गई है। हालांकि, पिछले सप्ताह का उच्चतम स्तर 24,359 अब करीब है और 24300 के लेवल को बचाए रखने में अगर सफलता नहीं मिलती है तो अस्थिरता बढ़ सकती है।" जेम्स ने नीचे की ओर से निफ्टी के लिए 4,190, 24,070, 23,950 और 23,670 को अहम सपोर्ट लेवल बताया है।

यह भी पढ़ें- Bank stocks : अप्रैल में निफ्टी बैंक 10% भागा, इस महीने FII की वापसी से बैंक शयरों को मिला सबसे ज्यादा फायदा

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।