Get App

Prestige Estates Projects ने लॉन्च किया QIP, कितना रखा है फ्लोर प्राइस

Prestige Estates Projects की इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून में बिक्री बुकिंग 23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,029.5 करोड़ रुपये रही। प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स के शेयर की कीमत 29 अगस्त को बीएसई पर 1724.25 रुपये पर बंद हुई। पिछले एक साल में शेयर 200 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 6 महीने में कीमत करीब 48 प्रतिशत चढ़ी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 30, 2024 पर 8:15 AM
Prestige Estates Projects ने लॉन्च किया QIP, कितना रखा है फ्लोर प्राइस
Prestige Estates Projects का मार्केट कैप 70000 करोड़ रुपये के करीब है।

Prestige Estates Projects QIP: रियल एस्टेट डेवलपर प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि उसके बोर्ड की फंड रेजिंग कमेटी ने 29 अगस्त की मीटिंग में इससे जुड़ा रिजॉल्यूशन पास किया। QIP 29 अगस्त से ओपन हो गया है और इसके लिए फ्लोर प्राइस 1,755.09 रुपये प्रति इक्विटी शेयर रखा गया है।

इससे पहले जून में खबर थी कि कंपनी ने पूंजी जुटाने के लिए सलाहकार के रूप में निवेश बैंकों कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेपी मॉर्गन, जेएम फाइनेंशियल और सीएलएसए को चुना है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि इस साल जुलाई-अगस्त में डील लॉन्च हो सकती है। 21 जून को, प्रेस्टीज एस्टेट्स के बोर्ड ने अपने एक्सपेंशन प्लान्स के लिए पूंजी जुटाने के साथ-साथ शेयरों के इश्यू (प्राइमरी या सेकंडरी या दोनों) के जरिए हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के एसेट्स के मॉनेटाइजेशन को मंजूरी दी थी।

अप्रैल-जून में बिक्री बुकिंग 23% गिरी

Prestige Estates Projects की इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून में बिक्री बुकिंग 23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,029.5 करोड़ रुपये रही। यह पिछले वर्ष की समान अवधि में 3,914.7 करोड़ रुपये रही थी। प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स के शेयर की कीमत 29 अगस्त को बीएसई पर 1724.25 रुपये पर बंद हुई। पिछले एक साल में शेयर 200 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें