Prestige Estates News : अच्छे बिजनेस अपडेट के बाद प्रेस्टीज एस्टेट्स के शेयर में आज जोरदार तेजी है। फिलहाल 12 बजे के आसपास एनएसई पर ये शेयर 49.60 रुपए यानी 3.28 फीसदी की बढ़त के साथ 1565 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 1,618.80 रुपए है। कंपनी के बिजनेस अपडेट की बड़ी बातें और ब्रोकरेज रिपोर्ट बताते हुए सीएनबीसी-आवाज के आशीष चतुर्वेदी ने कहा कि प्रेस्टीज एस्टेट्स के दूसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट काफी अच्छे है। कंपनी के अब तक की सबसे ज्यादा H1 (पहली छमाही) सेल्स दर्ज की है।
वित्त वर्ष 2025 की पूरी सेल्स वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में पार हो गई है। FY26 के H1 में 18144 करोड़ की सेल्स देखने को मिली है। कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर 157 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। Q2 FY26 में 6017 करोड़ की बिक्री हुई है। इसमें सालाना आधार पर 50 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली है। दूसरी तिमाही में अपार्टमेंट्स के औसत रियलाइजेशन 8 फीसदी बढ़कर 14906/sq ft रहा है।
प्लॉट्स का औसत रियलाइजेशन 43% बढ़कर 9510/sq ft रहा है। Q2 में 3.87 Million Sq Ft के लॉन्च हुए हैं। इस अवधि में GDV 3967 करोड़ रुपए पर रहा है। Q2 रिटेल सेगमेंट फुटफॉल 48 लाख पर रहा है। वहीं, ऑक्यूपेंसी 99 फीसदी के स्तर पर रही है।
प्रेस्टीज एस्टेट्स के Q2 सेल्स मिक्स पर नजर डालें तो कंपनी की बिक्री में बंगलुरु का योगदान 40 फीसदी, एनसीआर का योगदान 18 फीसदी, मुंबई का योगदान 22 फीसदी, हैदराबाद का योगदान 11 फीसदी,चेन्नई का योगदान 7 फीसदी और अन्य का योगदान 2 फीसदी है। ब्रोकरेज फर्म नोमुरा का कहना है कि FY26 में प्रेस्टीज एस्टेट्स की बिक्री 29000 करोड़ रुपए के आसपास रह सकती है।
प्रेस्टीज एस्टेट्स पर ब्रोकरेज
मॉर्गन स्टैनली इस स्टॉक पर ओवरवेट क़ॉल के साथ टारगेट 1900 रुपए का टारगेट दिया है। वहीं, नोमुरा ने स्टॉक पर buy कॉल देते हुए 1900 रुपए का टारगेट दिया है। इसी तरह नुवामा ने buy कॉल देते हुए 1966 रुपए का टारगेट दिया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।