Multibagger Stocks : मार्केट आउटलुक और अगली दिवाली तक के लिए कमाई की थीम पर चर्चा करते हुए पैडिग्री एडवाइजरी (PADIGREE ADVISORY) के फाउंडर दिलीप भट्ट ने कहा कि बाजार के वैल्युएशन अभी भी महंगे हैं। लेकिन बाजार में तेज गिरावट की आशंका नहीं हैं। FIIs की बाजार में जल्द वापसी संभव है। मौजूदा स्तरों पर सतर्क रहना जरूरी है। GST कट के बाद नतीजे और मैनेजमेंट कमेंट्री पर बाजार की नजर रहेगी। फार्मा में DIVIS LAB, LUPIN और SUN PHARMA निवेश के नजरिए बेहतर नजर आ रहे हैं।
दिलीप भट्ट का कहना है कि QSR में ETERNAL और SWIGGY पोर्टफोलियो में होने चाहिए। इनकी ग्रोथ ट्रेजेक्टरी काफी अच्छी है। कैश बुक भी मजबूत है। क्विक कॉमर्स में भी ये अपनी पैठ बढ़ा रही है। ऐसे में लॉन्ग टर्म में इन शेयरों में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
बाजार पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि मार्केट वैल्यूएशन अंडरलाइन फंडामेंटल्स से बहुत आगे हैं जो निवेशकों के फेवर में नहीं है। बाजार में काफी उम्मीद दिख रही है। ऐसे में बाजार में बड़ी गिरावट का डर भी नहीं है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि बाजार तेजी पकड़ने के लिए तैयार है। बाजार को एफआईआई की वापसी का इंतजार है। अगले 1-2 महीनों में एफआईआई की वापसी देखने को मिल सकती है। नतीजों का मौसम शुरू हो रहा है। हमें कंपनियों के मैनेजमेंट की कमेंट्री के लिए वेट एंड वॉच मोड में रहना चाहिए। निवेश के लिए जल्द बाजी से बचें। बाजार वर्तमान स्तरों पर महंगा दिख रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि फार्मा शेयर निवेश के नजरिए से अच्छे दिख रहे हैं। इसमें भी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग करने वाली फॉर्म कंपनियां ज्यादा अच्छी लग रही हैं। लंबे नजरिए से सन फार्मा के शेयर अच्छे लग रहे हैं। लेकिन इमीडिएट बेसिस पर इसमें सतर्क रहने की जरूरत है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।