Credit Cards

Nifty Strategy for Today: बाजार में बॉटम पकड़ने की ना करें भूल, अनुज सिंघल से जानिए आज किन शेयरों में दिखेगा एक्शन

अनुज सिंघल ने कहा कि पहली बात बाजार हमेशा एक लेवल को दोबारा टेस्ट जरूर करता है। बॉटम जहां भी बने वो ज्यादातर डबल बॉटम होता है। दूसरी और ज्यादा जरूरी बात यह है कि बॉटम पकड़ना ही बेवकूफी है। बॉटम पकड़ने के चक्कर में कितने ट्रेडर्स बर्बाद हुए है

अपडेटेड Oct 17, 2024 पर 9:23 AM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी के मुकाबले निफ्टी बैंक एक पायदान बेहतर नजर आ रहा है। निफ्टी बैंक ने कल दोनों तरफ के ट्रेड का सम्मान किया है।

बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि पहली बात बाजार हमेशा एक लेवल को दोबारा टेस्ट जरूर करता है। बॉटम जहां भी बने वो ज्यादातर डबल बॉटम होता है। दूसरी और ज्यादा जरूरी बात यह है कि बॉटम पकड़ना ही बेवकूफी है। बॉटम पकड़ने के चक्कर में कितने ट्रेडर्स बर्बाद हुए है। क्या बॉटम पकड़ने पर निफ्टी में आपको एक्सट्रा प्वाइंट मिलेंगे?समझिए आपने सटीक बॉटम पकड़ भी लिया, फिर क्या?अच्छा ट्रेडर बॉटम या टॉप नहीं, ट्रेंड को तलाशता है। इस समय बाजार में पैसा नहीं बन रहा है। जब पैसा बनने का समय आएगा तब क्या आप तैयार होंगे?

बाजार में आज इन शेयरों पर करें फोकस

बजाज ऑटो के नतीजे मिलेजुले रहें लेकिन कमेंट्री खराब रही। त्योहारों के मौसम का पहला हाफ अनुमान से थोड़ा कमजोर रहा। त्योहारों के 15 दिन में इंडस्ट्री ग्रोथ 1-2% रही, 5-6% का अनुमान था। वहीं Mphasis पर आज फोकस करें । नतीजे ठीकठाक है। शेयर में शॉर्ट पोजीशन हैं। TCS के बाद कहा था Mphasis के नतीजे अच्छे होने चाहिए।


अनुज सिंघल ने कहा कि LTTS नतीजे थोड़े कमजोर हैं लेकिन शेयर गिरता नहीं है। गाइडेंस कायम, निचले स्तर पर सपोर्ट मिल सकता है। इंफोसिस के दूसरी तिमाही के नतीजे आएंगे। देखना होगा कि इंफोसिस अपनी गाइडेंस बढ़ाता है या नहीं? अगर इंफोसिस ने गाइडेंस बढ़ाई तो फिर से 52 WEEK HIGH संभव है। अगर कंपनी ने निराश किया तो शेयर गिर सकता है।

इसके अलावा पॉलीकैब, विप्रो, टाटा केमिटल, LTIM के नतीजों पर नजर होगी।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी की वीकली ऑप्शन एक्सपायरी आज है। पहला सपोर्ट 24,850-24,900 (ऑप्शन जोन) पर है जबकि सबसे अहम सपोर्ट 24,694-24,750 (अक्टूबर के निचले स्तर) पर है। खरीदारी का जोन: 24,900-24,950 पर है। पोजीशन जोड़ने का जोन 24,850-24,900 पर है। इंट्राडे लॉन्ग सौदों का सख्त SL 24,750 पर रखें। पहला रजिस्टेंस 25,050-25,100 (ऑप्शन जोन) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,200-25,300 (10 और 20 DEMA) पर है। बिकवाली का जोन 25,100-25,150 पर इसके लिए SL 25,250 पर रखें। अगले कुछ दिन ट्रेंड साफ होने तक सख्ती से इंट्राडे रहें।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी के मुकाबले निफ्टी बैंक एक पायदान बेहतर नजर आ रहा है। निफ्टी बैंक ने कल दोनों तरफ के ट्रेड का सम्मान किया है। पहला सपोर्ट 51,700-51,750 (कल का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 51,400-51,500 (चार्ट के मुताबिक) पर है। खरीदारी का जोन 51,700-51,750 पर है। पोजीशन जोड़ने का जोन 51,600-51,700 पर है। इंट्राडे लॉन्ग सौदों का सख्त SL 51,500 पर लगाए। पहला रजिस्टेंस 52,000-52,100 (कल का शिखर) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 52,400-52,500 (चार्ट के मुताबिक) है।

Stock Market Live Updates:गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, कमजोर हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।