Credit Cards

Protean eGov Tech: फ्लैट लिस्टिंग के बाद 12% तक चढ़ा शेयर; होल्ड करें या बेचें, एक्सपर्ट्स की क्या है सलाह

Protean eGov Technologies को पहले NSDL ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम से जाना जाता था। कंपनी, सरकार के साथ कोलैबोरेशन में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर क्रिएट करती है और सिटीजन सेंट्रिक ई-गवर्नेंस सॉल्यूशंस डेवलप करती है। यह भारत सरकार के 7 मंत्रालयों में 19 प्रोजेक्ट डेवलप और इंप्लीमेंट कर चुकी है। IPO का इश्यू प्राइस 752-792 रुपये प्रति शेयर था। BSE पर शेयरों की लिस्टिंग 792 रुपये पर हुई

अपडेटेड Nov 13, 2023 पर 3:54 PM
Story continues below Advertisement
Protean eGov Technologies IPO 6 नवंबर को खुला था और 8 नवंबर को बंद हुआ था।

Protean eGov Tech IPO Listing: सिटिजन-सेंट्रिंक और पॉपुलेशन-स्केल ई-गवर्नेंस सॉल्यूशंस डेवलपमेंट के कारोबार से जुड़ी Protean eGov Technologies के शेयर 13 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। हालांकि इनकी एंट्री फीकी रही। IPO का इश्यू प्राइस 752-792 रुपये प्रति शेयर था। BSE पर शेयरों की लिस्टिंग 792 रुपये पर हुई। हालांकि बाद में शेयर में 12 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई और शेयर 890.90 रुपये के हाई तक चला गया। इस दौरान यह 775 रुपये के लो तक आया। Protean eGov Tech के IPO को निवेशकों से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था और यह ओवरऑल 23 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था।

पब्लिक इश्यू 6 नवंबर को खुला था और 8 नवंबर को बंद हुआ था। यह 61.91 लाख शेयरों का OFS (Offer for Sale) था और इश्यू से कंपनी ने 490.33 करोड़ रुपये जुटाए। लिस्टिंग के बाद अब एनालिस्ट के Protean eGov Tech के शेयर को लेकर मिलेजुले विचार हैं।

कुछ होल्ड करने की तो कुछ प्रॉफिट बुक करने की दे रहे सलाह


कुछ एनालिस्ट प्रॉफिट बुक करने की सलाह दे रहे हैं तो कुछ इसे लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करने को कह रहे हैं। StoxBox के रिसर्च एनालिस्ट ध्रुव मुदारड्डी का कहना है, 'डेटा एनालिटिक्स को लेकर क्षमता निर्माण, स्वस्थ वित्तीय प्रदर्शन, नए क्षेत्रों पर ध्यान देने के साथ पेशकशों में विविधता लाना, और अधिक समकालीन भौगोलिक क्षेत्रों में विस्तार करना Protean eGov Tech की लॉन्ग टर्म परफॉरमेंस के लिए प्रमुख ग्रोथ ड्राइवर हैं।'

बुलेट कंपनी की मार्केट में दहाड़, रिकॉर्ड Q2 पर ढाई फीसदी उछला Eicher Motors, अब क्या करें निवेशक?

ऐसे निवेशक जिन्हें अलॉटमेंट प्राप्त हुआ है, उन्हें मुदारड्डी की सलाह है कि वे मीडियम से लॉन्ग टर्म के लिए शेयर होल्ड करें। वहीं Mehta Equities Ltd में रिसर्च एनालिस्ट और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत तापसे का मानना है कि निवेशकों को जितना भी प्रॉफिट हो चुका है, उसी पर शेयर बेच दें। तापसे के मुताबिक, वैल्यूएशन एनालिसिस के आधार पर बढ़त सीमित दिखती है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Nov 13, 2023 3:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।