PSU Bank Stake Sale: सरकार ने पांच सरकारी बैंकों में हिस्सेदारी बिक्री की योजना को मंजूरी दे दी है। सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। इनमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यूको बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस स्टेक सेल में 2000-2000 करोड़ रुपये का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) और ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है।
