PSU Stocks: पिछले वित्त वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही आईटीआई के लिए शानदार रही। आईटीआई लंबे अरसे बाद मुनाफे के काफी करीब आई है क्योंकि सालाना आधार पर इसका घाटा तेजी से रिकवर हुआ है। इसका पॉजिटिव असर आज शेयरों पर भी दिखा। शुरुआती कारोबार में ही यह बीएसई पर 10% उछलकर ₹309.10 के अपर सर्किट (ITI Share Price) पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ। डिजिटल मोबाइल रेडियो सिस्टम, स्मार्ट एनर्जी मीटर्स, 3डी प्रिटिंग इत्यादि बनाने वाली आईटीआई ने एक कारोबारी दिन पहले इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद नतीजे पेश किए थे लेकिन नतीजे आने से पहले इसके शेयर 27 मई को बीएसई पर 10% के अपर सर्किट ₹309.10 पर पहुंच गए थे और इसी पर बंद भी हुए थे।
इस कंपनी में 90 फीसदी हिस्सेदारी सरकार की है। बाकी 10 फीसदी में से भी 7.9 फीसदी हिस्सेदारी स्पेशल नेशनल इंवेस्टमेंट फंड की है यानी कि इसके शेयर सामान्य लेन-देन के लिए काफी कम हैं। मार्च 2025 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक खुदरा निवेशकों यानी 2 लाख रुपये से कम वाले 1,95,241 निवेशकों के पास इसके 18186239 शेयर (1.89 फीसदी हिस्सेदारी) हैं। वहीं 2 लाख रुपये से अधिक निवेश वाले 16 रेजिडेंट इंडिविजुअल के पास इसके 7,06,534 शेयर (0.07 फीसदी हिस्सेदारी) है।
ITI के कारोबारी नतीजे की खास बातें
मार्च 2025 तिमाही में आईटीआई मुनाफे के एकदम करीब पहुंच गई क्योंकि सालाना आधार पर यह ₹238.8 करोड़ के शुद्ध घाटे से महज ₹4.4 करोड़ के घाटे में आ गई। हालांकि ध्यान दें कि घाटे में इस तेज रिकवरी में ₹61.41 करोड़ के एक्सपेश्नल गेन का भी बड़ा योगदान रहा। इससे पहले कंपनी मार्च 2022 में मुनाफे में थी, जब इसे ₹356 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था। मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 74% उछलकर ₹1,045.7 करोड़ पर पहुंच गया। मार्च 2025 तिमाही में ₹28.2 का ऑपरेटिंग लॉस रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा ₹173.8 करोड़ था।
कैसी है शेयरों की स्थिति?
आईटीआई के शेयरों की एक साल में चाल की बात करें तो पिछले साल 25 अक्टूबर 2024 को बीएसई पर यह ₹210.20 के भाव पर था। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से करीब ढाई महीने में यह 182.04% उछलकर 7 जनवरी 2025 को ₹592.85 के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस प्रकार महज ढाई महीने में इसने निवेशकों का पैसा ढाई गुना से अधिक बढ़ा दिया था।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।