PSU stocks : कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज को पीएसयू शेयरों के बारे में बाजार का हालिया नजरिया पसंद नहीं आ रहा है। गौरतलब है कि हाल के दिनों में सरकारी कंपनियों के शेयरों में तेज रैली देखने को मिली है। इसकी वजह से बाजार में सरकारी शेयरों को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला रहा है। लेकिन कोटक के विश्लेषक इस नजरिए से सहमत नहीं है। हाल में आई एक रिपोर्ट में कोटक के विश्लेषकों ने शॉर्ट टर्म पर फोकस, प्रॉफिटिबिलिटी और मिडटर्म के जोखिमों की अनदेखी, कारोबारी मॉडल की कमजोरी और दूसरी चिंताओं का हवाला देते हुए इस सेक्टर पर पॉजिटिव नजरिए को खारिज कर दिया है।