Get App

PSU stocks rally : कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज को पीएसयू शेयरों की तेजी पर भरोसा नहीं, बताई ये वजह

PSU stocks : कैपिटल गुड्स, इलेक्ट्रिक यूटिलिटी, फाइनेंस, तेल और गैस के लीडरशिप में पिछले साल पीएसयू शेयरों में 19-443 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। कोटक की रिपोर्ट में कहा गया है, "हमें इन सेक्टरों के मिड से लॉन्ग टर्म ग्रोथ और मुनाफे के अनुमान अत्याधिक आशावादी लगते हैं। हमें इस बात को लेकर संदेह है कि अधिकांश क्षेत्रों में बहुत कुछ बदल गया है।"

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 07, 2024 पर 12:59 PM
PSU stocks rally : कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज को पीएसयू शेयरों की तेजी पर भरोसा नहीं, बताई ये वजह
कैपिटल गुड्स सेक्टर की पीएसयू कंपनियों में बढ़ी हुई ऑर्डर बुक के कारण बड़ी री-रेटिंग हुई है। लेकिन कोटक ने खास तौर पर थर्मल पावर प्रोडक्शन जैसे सेक्टर में लंबे समय तक बड़े ऑर्डर प्रवाह बने रहने को लेकर आशंका जाहिर की है

PSU stocks : कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज को पीएसयू शेयरों के बारे में बाजार का हालिया नजरिया पसंद नहीं आ रहा है। गौरतलब है कि हाल के दिनों में सरकारी कंपनियों के शेयरों में तेज रैली देखने को मिली है। इसकी वजह से बाजार में सरकारी शेयरों को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला रहा है। लेकिन कोटक के विश्लेषक इस नजरिए से सहमत नहीं है। हाल में आई एक रिपोर्ट में कोटक के विश्लेषकों ने शॉर्ट टर्म पर फोकस, प्रॉफिटिबिलिटी और मिडटर्म के जोखिमों की अनदेखी, कारोबारी मॉडल की कमजोरी और दूसरी चिंताओं का हवाला देते हुए इस सेक्टर पर पॉजिटिव नजरिए को खारिज कर दिया है।

कैपिटल गुड्स, इलेक्ट्रिक यूटिलिटी, फाइनेंस, तेल और गैस के लीडरशिप में पिछले साल पीएसयू शेयरों में 19-443 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। कोटक की रिपोर्ट में कहा गया है, "हमें इन सेक्टरों के मिड से लॉन्ग टर्म ग्रोथ और मुनाफे के अनुमान अत्याधिक आशावादी लगते हैं। हमें इस बात को लेकर संदेह है कि अधिकांश क्षेत्रों में बहुत कुछ बदल गया है।"

कैपिटल गुड्स सेक्टर की पीएसयू कंपनियों में बढ़ी हुई ऑर्डर बुक के कारण बड़ी री-रेटिंग हुई है। लेकिन कोटक ने खास तौर पर थर्मल पावर प्रोडक्शन जैसे सेक्टर में लंबे समय तक बड़े ऑर्डर प्रवाह बने रहने को लेकर आशंका जाहिर की है। कोटक ने अपनी रिपोर्ट में कहा "सरकार की खरीदार, मालिक और नीति निर्माता या नियामक की थ्री-इन-वन भूमिका कैपिटल गुड्स कंपनियों की भविष्य की कमाई और रिटर्न के बारे में अनिश्चितता पैदा करती है।"

एनटीपीसी के वैल्यूएशन को लेकर चिंता

सब समाचार

+ और भी पढ़ें