PSU stocks: बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। 80 अंक उछलकर निफ्टी 22,900 के पार दिख रहा है। बैंक निफ्टी में भी 400 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप में सबसे ज्यादा एक्शन है। दोनों इंडेक्स करीब 2 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। लेकिन IT शेयरों में दबाव है। DGTR की सेफगार्ड ड्यूटी की सिफारिश से मेटल शेयर चमके हैं। निफ्टी मेटल इंडेक्स एक परसेंट मजबूत हुआ है। टाटा स्टील करीब 2 परसेंट चढ़कर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल है। SAIL भी 4 परसेंट भागा है। हिंडाल्कों में सबसे ज्यादा 6 परसेंट का उछाल देखने को मिल रहा है
डिफेंस शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है गार्डन रीच में 18 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है। MIDHANI और BHARAT DYNAMICS भी 8 परसेंट उछले हैं। सरकारी कंपनियों में फिर से रौनक लौटने लगी है। 52 हफ्ते की ऊंचाई से 50 फीसदी से ज्यादा करेक्ट होने वाले PSU शेयरों में एक हफ्ते से अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। JM FINANCIAL का कहना है कि मौजूदा स्तरों पर PSU का रिस्क-रिवॉर्ड बेहतर है।
JM FINANCIAL ने PSU कंपनियों पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि PSU की पार्टी तो अभी शुरू हुई है। PSU में फिर रौनक देखने को मिलेगी। करेक्शन के बाद सरकारी कंपनियों के शेयरों में तेजी लौटी भी है। इन शेयरों पर नजर डालें तो ITI अपने 52 वीक हाई से 58 फीसदी टूट चुका है। पिछले 1 हफ्ते में इस शेयर में 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। कोचीन शिपयार्ड भी अपने 52 वीक हाई से 58 फीसदी टूट चुका है। पिछले 1 हफ्ते में इस शेयर में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। ऑयल इंडिया अपने 52 वीक हाई से 50 फीसदी टूट चुका है। पिछले 1 हफ्ते में इस शेयर में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
HUDCO अपने 52 वीक हाई से 47 फीसदी टूट चुका है। पिछले 1 हफ्ते में इस शेयर में 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इसी तरह BHEL अपने 52 वीक हाई से 39 फीसदी टूट चुका है। पिछले 1 हफ्ते में इस शेयर में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। बैंक ऑफ इंडिया भी अपने 52 वीक हाई से 38 फीसदी गिरा है। पिछले 1 हफ्ते में इस शेयर में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। REC अपने 52 वीक हाई से 36 फीसदी गिरा है। पिछले 1 हफ्ते में इस शेयर में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
NLC इंडिया अपने 52 वीक हाई से 36 फीसदी नीचे आ गया है। पिछले 1 हफ्ते में इस शेयर में 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। GICRE अपने 52 वीक हाई से 23 फीसदी नीचे आ गया है। पिछले 1 हफ्ते में इस शेयर में 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। मझगांव डॉक अपने 52 वीक हाई से 19 फीसदी नीचे आ गया है। पिछले 1 हफ्ते में इस शेयर में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
JM फाइनेंशियल के राहुल शर्मा का कहना है कि सरकारी कंपनियों में करेक्शन खत्म होने के संकेत मिल रहे हैं। मौजूदा स्तरों पर PSU का रिस्क-रिवॉर्ड बेहतर है। सरकारी कंपनियों में एक साल में 30 फीसदी से ज्यादा के रिटर्न संभव हैं।
JM फाइनेंशियल ने REC में 600 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि यहां से इस शेयर में 44 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। PFC में भी उसकी 525 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। ब्रोकेज का मानना है कि PFC में यहां से 32 फीसदी तेजी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा ONGC में उसकी 300 रुपए (30 फीसदी ग्रोथ) के लक्ष्य के लिए, COAL INDIA में 475 रुपए (22 फीसदी ग्रोथ) के लक्ष्य के लिए, HAL में 4600 रुपए (29 फीसदी ग्रोथ) के लक्ष्य के लिए और BEL में 340 रुपए (20 फीसदी ग्रोथ) के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।