सरकार सरकार कंपनियों (पीएसयू) की वैल्यूएशन में इजाफा चाहती है। सरकार का मानना है कि अगर सरकारी कंपनियों के शेयरों में रिटेल इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ती है तो उनकी वैल्यूएशन पर पॉजिटिव असर पड़ेगा। सरकार फिलहाल म्यूचुअल फंड मैनेजर्स को सरकारी कंपनियों में अपने फंड का कुछ हिस्सा निवेश करने के लिए कह रही है। इसका पॉजिटिव असर सरकारी कंपनियों की वैल्यूएशन पर पड़ेगा। इससे लंबी अवधि के निवेश के लिए इन शेयरों का आकर्षण बढ़ेगा। हालांकि, म्यूचुअल फंड मैनेजर्स सरकारी कंपनियों के शेयरों में निवेश करने में सावधानी बरतना चाहते हैं।
