पिछले 5 साल में PSUs रहे रिटर्न के राजा, 60-70% गिरने के बाद ब्लूचिप शेयर्स पर रखें नजर -मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट

Motilal Oswal Wealth Creation Study: इस रिपोर्ट में कहा गया है कि लॉन्ग टर्म में निफ्टी को पीछे छोड़ना मुश्किल होगा क्योंकि इंडेक्स में 20-22 कंपनियां ब्लू चिप्स हैं। इस रिपोर्ट में सभी निफ्टी कंपनियों को ब्लूचिप माना गया है। कुल 107 कंपनियों की ब्लूचिप के रूप में पहचान की गई है

अपडेटेड Dec 10, 2024 पर 12:41 PM
Story continues below Advertisement
सबसे तेज वेल्थ क्रिएटर में 118 फीसदी सालाना रिटर्न के साथ ADANI GREEN पहले नंबर पर रहा है। वहीं, 85 फीसदी सालाना रिटर्न के साथ ADANI ENT दूसरे नंबर पर है

29th Motilal Oswal Wealth Creation Study  : बाजार को नए ट्रेंड और थीम समझने के लिए मोतीलाल ओसवाल की सालाना वेल्थ क्रिएशन रिपोर्ट का बेसबी से इंतजार रहता है। मोतीलाल ओसवाल ने आज ही साल 2024 की ये रिपोर्ट जारी की है। इसमें ना सिर्फ पिछले 5 साल का विस्तार से अध्ययन किया गया है, बल्कि आगे की वेल्थ क्रिएशन थीम का रोडमैप भी पेश किया है। इस रिपोर्ट पर चर्चा के लिए खुद MOFSL के चेयरमैन और दिग्गज निवेशक रामदेव अग्रवाल सीएनबीसी-आवाज़ के स्टूडियो में मौजूद रहे।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि लॉन्ग टर्म में निफ्टी को पीछे छोड़ना मुश्किल होगा क्योंकि इंडेक्स में 20-22 कंपनियां ब्लू चिप्स हैं। इस रिपोर्ट में सभी निफ्टी कंपनियों को ब्लूचिप माना गया है। कुल 107 कंपनियों की ब्लूचिप के रूप में पहचान की गई है। ब्लूचिप बनने के लिए किसी कंपनी का 10 साल तक 20 फीसदी RoE होना ज़रूरी है।

वेल्थ क्रिएशन 2019-2024: हाइलाइट्स


RILलगातार 6 बार से सबसे बड़ा वेल्थ क्रिएटर बना हुआ है। अदाणी ग्रीन में सबसे तेज वेल्थ क्रिएशन देखने को मिला है। सबसे तेज वेल्थ क्रिएटर में अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पावर भी शामिल हैं। Linde India सबसे कंसस्टिेंट वेल्थ क्रिएटर रहा है। मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट में कहा गया है कि लार्जकैप में वेल्थ क्रिएशन के अच्छे मौके हैं। लार्जकैप निवेश के लिए पसंद है। लेकिन वैल्युएशन महंगा है। हालिया गिरावट के बाद ये आकर्षक हो गए हैं। इनमें पूंजी डूबने की आशंका कम है। लार्जकैप में पैसे बनाने के लिए अच्छे लार्जकैप पर नजर रखें। सेक्टर ग्रोथ और मैनेजमेंट पर नजर रखें।

SWIGGY share price: CLSA ने खरीदारी की राय के साथ शुरू की कवरेज, 4% से ज्यादा भागा शेयर

पिछले 5 साल में बाजार

पिछले 5 साल में PSUs रिटर्न के राजा रहे हैं। इस अवधि में PSUs शेयरों में शानदार रिटर्न मिला है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कई ब्लूचिप शेयर्स 5 साल की ऊंचाई से 50 फीसदी सस्ते हुए हैं। रिपोर्ट में टॉप 250 कंपनियों में निवेश पर फोकस किया गया है। इसमें 107 ब्लूचिप कंपनियों की लिस्ट तैयार की गई है। सभी निफ्टी कंपनियां ब्लूचिप लिस्ट में शामिल हैं।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि जब भी बाजार गिरता है तो 12 महीने में रिकवरी आती है। सफल कंपनियां अक्सर पूंजी आवंटन में गलती कर जाती हैं। तेजी के बाद भी SBI का वैल्युएशन सस्ता है। 150 रुपए से 800 रुपए तक चलने के बाद भी SBI का भाव सस्ता है। 60-70 फीसदी गिरने के बाद ब्लूचिप शेयर्स पर नजर रखें। 60-70 फीसदी गिरने के बाद ब्लूचिप शेयर्स में टर्नअराउंड संभव है। निवेश के लिए लार्जकैप बेहतर दिख रहे हैं। इनमें निवेश के लिए सेक्टर ग्रोथ और मैनेजमेंट पर नजर होनी चाहिए। धैर्य रखें और जल्दबाजी में निवेश ना करें। किसी एक ब्लूचिप कंपनी में बड़े बदलाव की क्षमता है। चौथी तिमाही से इकोनॉमी में तेजी आने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2026 से इकोनॉमी की रफ्तार बढ़ेगी।

सबसे बड़े वेल्थ क्रिएटर

मोतीलाल ओसवाल की सालाना वेल्थ क्रिएशन रिपोर्ट में कहा गया है पिछले पांच साल में 11,178 अरब रुपए के वेल्थ क्रिएशन के साथ रिलायंस सबसे बड़ा वेल्थ क्रिएटर रहा है। इसके बाद 8,312 अरब रुपए के साथ TCS दूसरे नंबर पर, 5,449 अरब रुपए के साथ भारतीय एयरटेल तीसरे नंबर पर और 5,109 अरब रुपए के साथ ICICI BANK चौथे नंबर पर, 4,176 अरब रुपए के साथ SBI पांचवें नंबर पर और 3893 अरब रुपए के साथ इंफोसिस छठवें नंबर पर रहा है।

सबसे तेज वेल्थ क्रिएटर

सबसे तेज वेल्थ क्रिएटर में 118 फीसदी सालाना रिटर्न के साथ ADANI GREEN पहले नंबर पर रहा है। वहीं, 85 फीसदी सालाना रिटर्न के साथ ADANI ENT दूसरे नंबर पर, 77 फीसदी सालाना रिटर्न के साथ JINDAL STAINLESST तीसरे नंबर पर, 74 फीसदी सालाना रिटर्न के साथ DIXON TECH चौथे नंबर पर और 68 फीसदी सालाना रिटर्न के साथ LINDE INDIA पांचवे नंबर पर रहे हैं।

कंसिस्टेंट वेल्थ क्रिएटर

सबसे तेज वेल्थ क्रिएटर में 68 फीसदी सालाना रिटर्न के साथ LINDE INDIA पहले नंबर पर रहा है। वहीं, 61 फीसदी सालाना रिटर्न के साथ VARUN BEVERAGES दूसरे नंबर पर,58 फीसदी सालाना रिटर्न के साथ HAL तीसरे नंबर पर, 46 फीसदी सालाना रिटर्न के साथ BEL चौथे नंबर पर और 34 फीसदी सालाना रिटर्न के साथ THERMAX पांचवे नंबर पर रहे हैं।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।