Credit Cards

Punjab & Sind Bank: मौजूदा वित्त वर्ष में 100 नए ब्रांच खोलेगा बैंक, MD ने बताया पूरा प्लान

Punjab & Sind Bank Share: बीते शुक्रवार को बैंक के शेयरों में 0.27 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 59.13 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। पिछले एक साल में स्टॉक ने अपने निवेशकों को 79 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। बैंक QIP के जरिए फंड जुटाने की योजना बना रहा है

अपडेटेड Jul 07, 2024 पर 5:53 PM
Story continues below Advertisement
पब्लिक सेक्टर के पंजाब एंड सिंध बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष में देशभर में 100 नए ब्रांच खोलने की योजना बनाई है।

पब्लिक सेक्टर के पंजाब एंड सिंध बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष में देशभर में 100 नए ब्रांच खोलने की योजना बनाई है। इस दौरान बैंक की अपने नेटवर्क में 100 नए एटीएम जोड़ने की भी योजना है। पंजाब एंड सिंध बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर स्वरूप कुमार साहा ने कहा, “सौ ब्रांच के जुड़ने से 2024-25 के अंत तक बैंक की शाखाओं की कुल संख्या 1665 तक पहुंच जाएगी और एटीएम की संख्या भी 1135 हो जाएगी।” बीते शुक्रवार को बैंक के शेयरों में 0.27 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 59.13 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। पिछले एक साल में स्टॉक ने अपने निवेशकों को 79 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है।

Punjab & Sind Bank: BC नेटवर्क को दोगुना करने की योजना

साहा ने कहा कि Punjab & Sind Bank ब्रांच विस्तार पर फोकस करना जारी रखेगा और उत्तरी क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी नए ब्रांच खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि बैंक का बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट (BC) के माध्यम से अपनी पहुंच बढ़ाने का भी विचार है। बैंक की योजना चालू वित्त वर्ष के दौरान अपने BC नेटवर्क को दोगुना करने की है।


उन्होंने कहा कि बैंक इस नेटवर्क को वर्तमान के 1700 से बढ़ाकर चालू वित्त वर्ष (2024-25) के अंत तक 4,000 तक करने का प्रयास कर रहा है। साहा ने कहा कि बैंक ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अधिक प्रोडक्ट्स और प्रक्रियाओं को कस्टमाइज करने पर काम कर रहा है।

डिजिटल मोर्चे पर साहा ने कहा, "हम अपने मोबाइल ऐप PSB UnIC, ब्रांच विस्तार, कॉर्पोरेट बीसी मॉडल का विस्तार, फिन-टेक के साथ म्यूचुअली बेनिफिशिययरी पार्टनरशिप, ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए कैपिसिटी बिल्डिंग पर लगातार नए प्रोडक्ट और सर्विसेज जोड़ रहे हैं।"

Punjab & Sind Bank की QIP के जरिए फंड जुटाने की योजना

पंजाब एंड सिंध बैंक ने इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के माध्यम से बिजनेसस ग्रोथ के लिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा, "बोर्ड ने पहले ही मंजूरी दे दी है और मर्चेंट बैंकरों को अगस्त तक शामिल कर लिया जाना चाहिए।" बाजार की स्थितियों के आधार पर फंड जुटाने का काम दूसरी या तीसरी तिमाही में पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि QIP बैंक के कैपिटल एडेक्वेसी रेश्यो को बेहतर बनाने में मदद करेगा। मार्च 2024 के अंत में बैंक का कैपिटल एडेक्वेसी रेश्यो 17.10 फीसदी था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।