Get App

Quality Power IPO Listing: महज डेढ़ फीसदी का लिस्टिंग गेन, ढहते मार्केट में आईपीओ निवेशकों को लगा शॉक

Quality Power IPO Listing: क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स लिमिटेड एनर्जी ट्रांजिशन इक्विपमेंट और पावर टेक के कारोबार में है। इसका आईपीओ ओवरऑल 1.29 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 24, 2025 पर 3:53 PM
Quality Power IPO Listing: महज डेढ़ फीसदी का लिस्टिंग गेन, ढहते मार्केट में आईपीओ निवेशकों को लगा शॉक
Quality Power IPO Listing: क्वालिटी पावर का ₹858.70 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 14-18 फरवरी तक खुला था। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है।

Quality Power IPO Listing: ढहते मार्केट में एनर्जी ट्रांजिशन इक्विपमेंट मुहैया कराने वाली क्वालिटी पावर के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में महज डेढ़ फीसदी के करीब प्रीमियम पर एंट्री हुई। इसके 858.70 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 425 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 432.05 रुपये और NSE पर 430.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को महज डेढ़ फीसदी का लिस्टिंग गेन (Quality Power Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों को थोड़ी ही देर में करारा झटका लगा, जब वे घाटे में आ गए। शेयर टूटकर BSE पर यह 382.05 रुपये (Quality Power Share Price)  पर आ गया। दिन के आखिरी में यह 387.05 रुपये पर बंद हुआ है यानी कि आईपीओ निवेशक अब 8.93 फीसदी घाटे में हैं।

Quality Power IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च

क्वालिटी पावर का ₹858.70 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 14-18 फरवरी तक खुला था। यह आईपीओ ओवरऑल 1.29 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 1.03 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 1.45 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 1.82 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 225.00 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1,49,10,500 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री हुई है। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाली प्रमोटर चित्रा पांड्यान को मिला है। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 117.00 करोड़ रुपये का इस्तेमाल मेहरु इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल इंजीयिर्स प्राइवेट लिमिटड की खरीदारी, 27.21 करोड़ रुपये से प्लांट और मशीनरी की खरीदारी के साथ-साथ बाकी पैसों का इस्तेमाल कंपनी इनऑर्गेनिक ग्रोथ और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

Quality Power के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें