Credit Cards

Nifty 5 साल में 40000 और 10 साल साल में 80000 हो जाएगा, Raamdeo Agarwal का अनुमान

रामदेव अग्रवाल ने कहा कि इंडिया में निवेशकों को शेयरों में निवेश से जबर्दस्त फायदा होगा। इसकी वजह यह है कि भारतीय लोग सेविंग्स पर फोकस करते हैं। बड़ी संख्या में लोग डीमैट अकाउंट्स ओपन कर रहे हैं। इंडिया में कुल सेविंग्स करीब 10-12 ट्रिलियन डॉलर है। 25 साल में बढ़कर यह 100-150 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है। इस तरह मार्केट्स सेविंग्स के सुनामी पर बैठा है

अपडेटेड Oct 31, 2023 पर 4:42 PM
Story continues below Advertisement
स्टॉक मार्केट्स का कई दशकों का अनुभव रखने वाले अग्रवाल का मानना है कि हर मार्केट को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। खासकर बड़े मार्केट्स को। निवेशकों का नियंत्रण दुनिया में घटने वाली घटनाओं पर नहीं है। इजराइल-हमास इसका एक उदाहरण है। लेकिन, अर्निग्स ग्रोथ पर हमारा कंट्रोल है।

स्टॉक मार्केट में हालिया गिरावट से आप परेशान हैं? आपको दिग्गज निवेशक और Motilal Oswal Financial Services के को-फाउंडर रामदेव अग्रवाल (Raamdeo Agarwal) की बात पर गौर करना चाहिए। अग्रवाल ने कहा है कि इंडियन मार्केट्स अगले पांच साल में दोगुना और 10 साल में चार गुना हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इंडिया अभी एक अलग साइकिल में है, जिसमें हम कंपनियों का बेहतर प्रदर्शन देख रहे हैं। इस फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही में कंपनियों की कमाई उम्मीद से ज्यादा रही है। अर्निंग्स 32 फीसदी बढ़ी है, जबकि अनुमान 26 फीसदी था। इस साल 15 सितंबर को BSE Sensex 67,927 प्वाइंट्स की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। निफ्टी ने 20,222 का हाई बनाया था। लेकिन, उसके बाद अमेरिका में बॉन्ड यील्ड में उछाल और इजराइल-हमास लड़ाई की वजह से स्टॉक मार्केट्स गिर गए हैं। सेंसेक्स और निफ्टी तब से 6 फीसदी गिर चुके हैं।

कुल सेविंग्स करीब 10-12 ट्रिलियन डॉलर 

अग्रवाल ने कहा कि इनवेस्टर्स की नजरें आने वाली तिमाहियों में नेट प्रॉफिट ग्रोथ पर नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि इंडिया में निवेशकों को शेयरों में निवेश से जबर्दस्त फायदा होगा। इसकी वजह यह है कि भारतीय लोग सेविंग्स पर फोकस करते हैं। बड़ी संख्या में लोग डीमैट अकाउंट्स ओपन कर रहे हैं। इंडिया में कुल सेविंग्स करीब 10-12 ट्रिलियन डॉलर है। 25 साल में बढ़कर यह 100-150 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है। इस तरह मार्केट्स सेविंग्स के सुनामी पर बैठा है। अगर हर महीने 30 लाख डीमैट अकाउंट्स ओपन हो रहे हैं तो इसका मतलब है कि शेयरों के लिए बहुत अच्छा संभावना है।


यह भी पढ़ें : Hot Stocks Today : जीएनएफसी, Canara Bank और Birlasoft के स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में 10 फीसदी तक कमाई हो सकती है

ग्लोबल इंवेंट्स पर हमारा नियंत्रण नहीं

स्टॉक मार्केट्स का कई दशकों का अनुभव रखने वाले अग्रवाल का मानना है कि हर मार्केट को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। खासकर बड़े मार्केट्स को। निवेशकों का नियंत्रण दुनिया में घटने वाली घटनाओं पर नहीं है। इजराइल-हमास इसका एक उदाहरण है। लेकिन, अर्निग्स ग्रोथ पर हमारा कंट्रोल है। हम 90 फीसदी समय कॉर्पोरेट अर्निंग्स को देखते हैं, जबकि ग्लोबल फैक्टर्स को सिर्फ 10 फीसदी। इसलिए मेरा फोकस हमेशा इस बात पर होता है कि कंपनी कितना प्रॉफिट कमा रही है और कमाई के अनुमान क्या हैं।

हर मार्केट्स के सामने होती हैं चुनौतियां

स्टॉक्स में निवेश की चुनौतियों के बारे में उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा चैलेंज सही प्राइस पर कंपनी की तलाश करनी है। इंडिया एक ऐसा मार्केट है, जिसे काफी एक्सप्लोर किया जा चुका है। मेरी चिंता शेयरों को सही वैल्यएशन पर खरीदने से जुड़ी हैं। यील्ड में उछाल के बावजूद अग्रवाल का कहना है कि अमेरिकी बाजार में प्रॉफिट को साफ तौर पर देखा जा सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।