Credit Cards

Hot Stocks Today : जीएनएफसी, Canara Bank और Birlasoft के स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में 10 फीसदी तक कमाई हो सकती है

Hot Stocks Today : Nifty पिछले हफ्ते 19,333 और 19,230 के अहम लो सपोर्ट लेवल से नीचे चला गया था। डेली चार्ट्स पर इसने लोअर टॉप और लोअर बॉटम को कनफर्म किया है। यह अपने 20, 50 और 100-डे EMA से नीचे पहुंच गया है। यह मीडियम टर्म में कमजोरी के ट्रेंड का संकेत देता है। निफ्टी वीकली चार्ट पर RSI और MACD बेयरिश हो गए हैं

अपडेटेड Oct 31, 2023 पर 6:38 PM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks Today : NSE500 के 200-डे SMA से ऊपर रहने वाले स्टॉक्स की संख्या नीचे आने लगी है। लंबे समय के बाद ऐसा हो रहा है। यह भी मार्केट में कमजोरी का संकेत है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Hot Stocks Today : Nifty को 200-डे EMA पर सपोर्ट मिला। इसने बीते हफ्ते के आखिरी दिन के क्लोजिंग लेवल से उछाल दिखाया। 18,837 प्वाइंट्स के हालिया स्विंग लो से निफ्टी ने 321 प्वाइंट्स की रिकवरी दिखाई है। लेकिन, हालिया पुलबैक में टर्नओवर अपेक्षाकृत कम रहा है। रिकवरी के बावजूद निफ्टी अब भी 5 DEMA के मूविंग एवरेज से नीचे है। पिछले हफ्ते निफ्टी 19,333 और 19,230 के अहम लो सपोर्ट लेवल से नीचे चला गया था। डेली चार्ट्स पर इसने लोअर टॉप और लोअर बॉटम को कनफर्म किया है। यह अपने 20, 50 और 100-डे EMA से नीचे पहुंच गया है। यह मीडियम टर्म में कमजोरी के ट्रेंड का संकेत देता है। निफ्टी वीकली चार्ट पर RSI और MACD बेयरिश हो गए हैं। NSE500 के 200-डे SMA से ऊपर रहने वाले स्टॉक्स की संख्या नीचे आने लगी है। लंबे समय के बाद ऐसा हो रहा है। यह भी मार्केट में कमजोरी का संकेत है। पॉजिशनल टेक्निकल सेटअप को देखते हुए 19,230-19,333 के रेसिस्टेंस जोन में लॉन्ग कमिटमेंट को हल्का करना ठीक रहेगा। 18,837 के नीचे जाने पर निफ्टी 18,525 के अगले सपोर्ट लेवल की तरफ बढ़ सकता है।

    HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजनी का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है:

    GNFC

    इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 684 रुपये है। इसमें 629 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 750 रुपये है। अगले 2-3 हफ्तों में GNFC के स्टॉक्स में 10 फीसदी कमाई हो सकती है। यह स्टॉक्स डेली चार्ट पर लगातार हायर टॉप और हायर बॉटम बनाता आ रहा है। इस स्टॉक का प्राइमरी चार्ट बुलिश है। यह अपने सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर बना हुआ है। इंडिकेटर्स और ओसिलेटर्स इस स्टॉक में बुलिश ट्रेंड दिखा रहे हैं। अक्टूबर सीरीज में इस स्टॉक में लॉन्ग बिल्ड-अप दिखा है। इससे भी अपट्रेंड की पुष्टि होती है।


    यह भी पढ़ें : GIFT City में जल्द शुरू होगी कंपनियों की सीधी लिस्टिंग, PMO के एप्रूवल का इंतजार

    Canara Bank

    इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 382 रुपये है। इसमें 361 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 405 रुपये है। शार्ट टर्म में Canara Bank के स्टॉक में 6 फीसदी कमाई हो सकती है। इस स्टॉक ने हाल में 387.80 रुपये का लेवल दिखाया है। यह इसका 52 हफ्ते का नया हाई है। इस दौरान वॉल्यूम भी अच्छा रहा है। बाजार की हालिया कमजोरी में भी इस स्टॉक ने लचीलापन दिखाया है। वीकली चार्ट पर इसने फ्लैग पैटर्न से ब्रेकआउट किया है। इससे प्राइमरी अपट्रेंड जारी रहने की पुष्टि होती है।

    Birlasoft

    इस स्टॉक में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 542 रुपये है। इसमें 509 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 590 रुपये है। Birlasoft के स्टॉक्स में अगले 2-3 हफ्तों में 9 फीसदी कमाई हो सकती है। डेली चार्ट पर इस स्टॉक ने बुलिश फ्लैग पैटर्न से ब्रेकआउट किया है। इस स्टॉक का प्राइमरी ट्रेंड बुलिश है, क्योंकि यह वीकली चार्ट्स पर हायर टॉप और हायर बॉटम बनाता आ रहा है। इंडिकेटर्स और ओसिलेटर्स भी डेली और वीकली चार्ट्स पर स्ट्रेंथ दिखा रहे हैं।

    डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।