शेयरों की वैल्यूएशन पर नतीजों को खरा उतरना होगा, Raamdeo Agrawal ने क्यों किया आगाह

Raamdeo Agrawal :  मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन रामदेव  अग्रवाल ने कहा, कॉरपोरेट अर्निंग्स के हिसाब से इक्विटी वैल्यूएशन ठीक होनी चाहिए और अर्निंग्स में 15-17 फीसदी की बढ़ोतरी से ही तेजड़िये जोश में आएंगे। इसके 10 फीसदी से कम रहने पर बाजार रेंज बाउंड ही रहेगा। मौजूदा माहौल में वह आईटी स्पेस विशेषकर मिडकैप आईटी स्टॉक्स को तरजीह देंगे, क्योंकि उनकी वैल्यूएशन बेहतर है

अपडेटेड Jan 10, 2023 पर 2:19 PM
Story continues below Advertisement
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल ने कहा, कॉरपोरेट अर्निंग्स के हिसाब से इक्विटी वैल्यूएशन ठीक होनी चाहिए और अर्निंग्स में 15-17 फीसदी की बढ़ोतरी से तेजड़िये जोश में आएंगे

Raamdeo Agrawal :  मंदी की आशंका, ऊर्जी की कीमतें, यूक्रेन युद्ध (Ukraine war) से इतर और बड़ी चिंता है, जिसने इनवेस्टर्स और वेल्थ मैनेजर्स की रातों की नींद उड़ा रखी है। वह है भारतीय शेयरों की वैल्यूएशन, जो दूसरे इमर्जिंग मार्केट्स की तुलना में काफी ज्यादा है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services) के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल ने मनीकंट्रोल को दिए इंटरव्यू यह बात कही। अग्रवाल ने कहा, कॉरपोरेट अर्निंग्स के हिसाब से इक्विटी वैल्यूएशन ठीक होनी चाहिए और अर्निंग्स में 15-17 फीसदी की बढ़ोतरी से तेजड़िये जोश में आएंगे। इसके 10 फीसदी से कम रहने पर बाजार रेंज बाउंड ही रहेगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा माहौल में वह आईटी स्पेस विशेषकर मिडकैप आईटी स्टॉक्स को तरजीह देंगे, क्योंकि उनकी वैल्यूएशन बेहतर है।

...कहीं प्रमोटर ही न बेचने लगें हिस्सेदारी

अग्रवाल ने कहा कि अगर वैल्यूशन ज्यादा रहती है तो खुद प्रमोटर ही अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए आगे आएंगे। इससे बाजार में फिर से गिरावट देखने को मिल सकती है। शेयर बाजार में प्रमोटर्स की बड़ी हिस्सेदारी है।


नए जमाने की कंपनियां अभी भी महंगी और लगातार घाटे में हैं: मोतीलाल ओसवाल के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल

2023 में बाजार के प्रदर्शन के सवाल पर अग्रवाल ने कहा, मंदी, एनर्जी की कीमतों, यूक्रेन, चीन आदि से जुड़ी चिंताओं का खासा असर होगा। हालांकि, अच्छी बात यह है कि अमेरिका में महंगाई नरम होने से बाजार को तगड़ा बूस्ट मिल सकता है। यूक्रेन में शांति कायम हो सकती है। मिली जुली घटनाएं होंगी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि 2022 से यह ज्यादा बुरा होगा। कुल मिलाकर, 2023 बेहतर होगा।

महंगाई में आएगी सीमित कमी

यूएस फेडरल रिजर्व के रुख के सवाल पर रामदेव अग्रवाल ने कहा, मुझे उम्मीद है कि महंगाई कम होगी और फेड की सख्ती में कमी आएगी। हालांकि, महंगाई फेड के 2 फीसदी के टारगेट से काफी ज्यादा रहेगी। इसलिए मुझे लगता है कि 2023 में इसके समाधान की कोशिश जारी रहेगी। मार्केट बेहद स्मार्ट है। अगर कुछ बदलाव होता महसूस होगा तो बाजार में नई जान आएगी। लेकिन 2023 में ऐसा होने की उम्मीद कम है।

मिडकैप आईटी स्टॉक्स हैं अच्छी स्थिति में

इस फाइनेंशियल ईयर के लिए किसी खास थीम के सवाल पर उन्होंने कहा, टेक मेरा फेवरेट है। फिलहाल, इनको कोई नहीं देख रहा है, इसलिए वैल्यूएशन तार्किक है। अग्रवाल ने कहा, आईटी लॉर्ज कैप खासी बड़ी हैं। इसलिए, मैं मिडकैप आईटी स्पेस पर खासा बूलिश हूं। मिडकैप कंपनियां टीसीएस, इंफोसिस आदि को टक्कर दे सकती हैं। ये मिडकैप बेहतर स्थिति में हैं।

Mohit Parashar

Mohit Parashar

First Published: Jan 10, 2023 2:17 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।