Credit Cards

राधाकिशन दमानी की DMart मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल को देगी कड़ी टक्कर, 1200 नए स्टोर खोलेगी

डीमार्ट ग्राहकों को अट्रैक्टिव डिस्काउंट देने के लिए जानी जाती है। यह करीब हर प्रोडक्ट पर अच्छा डिस्काउंट देती है। इस वजह से यह ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है

अपडेटेड Aug 18, 2022 पर 9:50 AM
Story continues below Advertisement
एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने मार्च में खत्म फाइनेंशियल ईयर में नए 50 स्टोर खोले हैं।

Dmart Share Price: Dmart के फाउंडर राधाकृष्ण दमानी ने मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल को कड़ी टक्कर देने का मन बना लिया है। उन्होंने डीमार्ट के स्टोर की संख्या बढ़ाकर पांच गुना करने का फैसला किया है। अभी डीमार्ट के 284 स्टोर हैं। Avenue Supermarts ने इसे बढ़ाकर 1,500 करने का प्लान बनाया है। Avenue डीमार्ट की पेरेंट कंपनी है। यह डीमार्ट ब्रांड से अपने स्टोर चलाती है।

अभी Convenience Stores की संख्या के लिहाज से एवेन्यू सुपरमार्ट्स चौथे पायदान पर है। कंपनी अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाना चाहती है। कंपनी के सीईओ नविल नोरोन्हा ने इस बारे में जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि कंपनी कितने समय में अपने स्टोर की संख्या बढ़ाकर पांच गुना करेगी और इस पर कितना निवेश करेगी।

डीमार्ट ग्राहकों को अट्रैक्टिव डिस्काउंट देने के लिए जानी जाती है। यह करीब हर प्रोडक्ट पर अच्छा डिस्काउंट देती है। इस वजह से यह ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है। नोरोन्हा ने कहा कि इंडियन मार्केट में ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं। बड़ी कंपनियां बगैर किसी फिक्र के कारोबार कर सकती हैं।


यह भी पढ़ें : Adani Group को श्रीलंका में एनर्जी प्रोजेक्टस के लिए अस्थायी मंजूरी मिली

एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने मार्च में खत्म फाइनेंशियल ईयर में नए 50 स्टोर खोले हैं। कंपनी की नजरें देश में तेजी से बढ़ते मिडिल क्लास पर है। कुछ रिसर्च के नतीजों के मुताबिक देश की कुल 1.4 अरब की आबादी में मिडिल क्लास की हिस्सेदारी 50 फीसदी तक पहुंच सकती है। बढ़ते इनफ्लेशन की वजह से इस वर्ग की दिलचस्पी डिस्काउंट शॉपिंग में बढ़ी है। डिस्काउंट शॉपिंग में डीमार्ट की खास पहचान है।

डीमार्ट ऑफलाइन स्टोर की संख्या बढ़ाने के साथ ही अपने ई-कॉमर्स बिजनेस का भी विस्तार करना चाहती है। अभी यह बिजनेस प्रॉफिट में नहीं आया है। दूसरी रिटेलिंग कंपनियां भी ई-कॉमर्स बिजनेस पर फोकस कर रही हैं।

एवेन्यू के सीईओ ने कहा कि ब्रिक-एंड-मोर्टार रिटेलर के लिए देश में काफी मौके हैं। आपको सिर्फ स्टोर की संख्या बढ़ाने पर फोकस करने की जरूरत है। अभी इंडिया में ऑर्गेनाइज्ड ग्रॉसरी मार्केट अपनी शुरुआती अवस्था में है।

68 साल के दमानी ने 2017 में एवेन्यू सुपरमार्ट्स की लिस्टिंग स्टॉक एक्सचेंज में कराई थी। तब से यह शेयर 1,370 फीसदी रिटर्न दे चुका है। इससे दमानी का नेट वर्थ बढ़कर 22.1 अरब डॉलर हो गया है। इस शेयर में शुरुआत में पैसे लगाने वाले निवेशक भी मालामाल हो गए हैं। 18 अगस्त (गुरुवार) को डीमार्ट का शेयर सुबह में 0.60 फीसदी बढ़कर 4,426 रुपये पर चल रहा था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।