Adani Group को श्रीलंका में एनर्जी प्रोजेक्टस के लिए अस्थायी मंजूरी मिली

संकटग्रस्त श्रीलंका के एनर्जी सेक्टर में अहमदाबाद स्थित भारतीय रिन्यूएबल एनर्जी दिग्गज अडानी ग्रीन एनर्जी के श्रीलंका में इन दो निवेशों की यह पहली आधिकारिक पुष्टि है

अपडेटेड Aug 18, 2022 पर 9:41 AM
Story continues below Advertisement
अडानी ग्रीन एनर्जी को मन्नार में 286 मेगावॉट और पूनरिन में 234 मेगावॉट के दो प्रोजक्टस के लिए शुरुआती मंजूरी दी गई है

श्रीलंका के ऊर्जा और बिजली मंत्री कंचना विजेसेकारा ( Kanchana Wijesekara)ने बताया है कि श्रीलंका की सरकार ने 50 करोड़ डॉलर से अधिक के निवेश वाली दो विंड प्रोजेक्ट्स के लिए गौतम अडानी समूह की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी को अस्थायी मंजूरी दे दी है। ये दोनों प्रोजेक्ट्स श्रीलंका के उत्तरी प्रॉविन्स में लगाई जानी हैं।

कंचना विजेसेकारा ने ट्वीटर पर बताया कि कि उन्होंने रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्टस की प्रगति पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनी सीलोन बिजली बोर्ड (Ceylon Electricity Board) और सतत विकास प्राधिकरण ((Sustainable Development Authority)के अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि ये दोनों प्रोजेक्ट देश के उत्तरी प्रॉविन्स में मन्नार और पूनरिन में लगाए जाएंगे।

विजेसेकारा ने कहा, "अडानी ग्रीन एनर्जी को मन्नार में 286 मेगावॉट और पूनरिन में 234 मेगावॉट के दो प्रोजक्टस के लिए शुरुआती मंजूरी दी गई है।"


संकटग्रस्त श्रीलंका के एनर्जी सेक्टर में अहमदाबाद स्थित भारतीय रिन्यूएबल एनर्जी दिग्गज अडानी ग्रीन एनर्जी के श्रीलंका में इन दो निवेशों की यह पहली आधिकारिक पुष्टि है।

Gautam Adani को केंद्र सरकार ने मुहैया कराई Z कैटेगरी की सुरक्षा, अब CRPF कमांडों के घेरे में रहेंगे उद्योगपति

मंत्री ने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि "सीएईबी अधिनियम संशोधनों के कारण विलंबित 46 प्रोजेक्ट्स में से 21 अगले सप्ताह पीपी समझौतों में प्रवेश करेंगी। ईओआई से 26 नवीकरणीय प्रस्ताव जिन्हें अनंतिम मंजूरी दी गई थी, उन्हें 30 दिनों के भीतर मूल्यांकन करने के लिए ग्रिड मंजूरी और ट्रांसमिशन योजनाओं और अन्य प्रस्तावों के साथ तेजी लाने के लिए दिया गया था"।

सीईबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि पिछले साल सितंबर में रणनीतिक कोलंबो पोर्ट के पश्चिमी कंटेनर टर्मिनल को विकसित करने और चलाने के लिए श्रीलंका के साथ एक समझौता करने वाला अडानी समूह श्रीलंका ऊर्जा क्षेत्र में निवेश की संभावना तलाश रहा है। अब कंपनी की ओ तलाश पूरी होती नजर आ रही है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 18, 2022 9:39 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।