रिलायंस के जियो प्लेटफॉर्म्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रैडिसिस कॉर्प (Radisys Corp) ने बताया है कि उसने 6 करोड़ डॉलर के निवेश से मिमोसा नेटवर्क्स (Mimosa Networks)का अधिग्रहण कर लिया है। बता दें कि मिमोसा नेटवर्क्स को को 2018 में एयरस्पैन नेटवर्क्स (Airspan Networks)ने अधिग्रहित कर लिया था।
मिमोसा नेटवर्क्स को 2018 में Airspan Networks ने खरीदा था
Mimosa Networks को 2018 में Airspan Networks द्वारा किफायती लागत में नेटवर्क सोल्यूशन देने के लिए अधिग्रहित किया गया था। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में WiFi 5 और WiFi 6E पर आधारित नेटवर्क प्रोडक्ट शामिल हैं। मिमोसा 5जी और एफटीटीएक्स/एफडब्ल्यूए रोलआउट के लिए अपने सोल्यूशन उपलब्ध करवाती है।
रिलायंस जियो पहले से मिमोसा की एक बड़ी ग्राहक
एयरस्पैन नेटवर्क्स के अध्यक्ष और सीईओ एरिक स्टोनस्ट्रॉम ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अधिग्रहण के जरिए एक बहुत ही कुशल प्रोडक्ट टीम को दुनिया की सबसे बेहतरीन दूरसंचार टेक्नोलॉजी की सुविधा मिली है। इस अधिग्रहण से Airspan की बैलेंस शीट को भी मजबूती मिलेगी। कंपनी अपने मेन फोकस एरिया 4G और 5G प्राइवेट और MNO नेटवर्क से जुड़े प्रोडक्ट पोर्टफिलियो को और मजबूती दे सकेगी। बता दें कि रिलायंस जियो पहले से मिमोसा की एक बड़ी ग्राहक रही है।
56 कर्मचारियों वाली कंपनी की प्रोडक्ट डेवलपमेंट, मैन्यूफैक्चरिंग और सेल्स टीम मिमोसा के साथ काम करना जारी रखेंगी और अधिग्रहण के बाद एयरस्पैन अपने कुछ ग्राहकों के लिए मिमोसा के प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करेगी।
इस मौके पर रिलायंस जियो के प्रेसीडेंट मैथ्यू ओमन (Mathew Oommen) ने कहा, "पिछले कुछ सालों में एयरस्पैन के साथ रिलायंस जियो के सहयोग के परिणामस्वरूप अंतिम उपयोगकर्ता और बैकहॉल अप्लीकेशंस दोनों के लिए हाई-स्पीड कनेक्टिविटी के क्षेत्र में शानदार स्ट्रक्चर का निर्माण हुआ है।" उन्होंने आगे कहा कि मिमोसा नेटवर्क्स के सोल्यूशंस का उपयोग ऐसे नेटवर्क प्रोडक्टस को बनाने में किया जाएगा जो पूरी दुनिया में किफायती कीमत पर कंपनियों और आम उपभोक्ताओं को फिक्सड और मोबाइल ब्रॉडबैंड सुविधाएं देने में काम आएंगे।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)