Get App

Stock in Focus: सरकारी रेल कंपनी को मिला ₹210 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टॉक

Stock in Focus: रेलटेल कॉरपोरेशन को बड़ा ऑर्डर मिला है। हाल के महीनों में कई नए प्रोजेक्ट मिलने से कंपनी के शेयर में मजबूती दिख रही है। जानें शेयर का हाल, रिटर्न और आगे की संभावनाएं।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 13, 2025 पर 3:39 PM
Stock in Focus: सरकारी रेल कंपनी को मिला ₹210 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टॉक
शुक्रवार को रेलटेल का शेयर 2.86% बढ़कर ₹373.80 पर बंद हुआ।

Stock in Focus: सरकारी रेलवे कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को 209.79 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल से मिला है। ये पीएम श्री योजना के तहत एजुकेशन क्वालिटी एन्हांसमेंट प्रोजेक्ट का हिस्सा है और इसे सितंबर 2026 तक पूरा किया जाना है।

यह ऑर्डर राज्यभर के स्कूलों में शिक्षा से जुड़ा ढांचा मजबूत करने के लिए दिया गया है। इसमें आईसीटी लैब, साइंस और मैथ्स लैब, स्मार्ट क्लासरूम और स्टडी मैटेयियल्स उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि बच्चों को आधुनिक लर्निंग टूल्स मिल सकें।

रेलटेल को हाल में मिले कॉन्ट्रैक्ट

इस हफ्ते की शुरुआत में रेलटेल ने बताया था कि उसे बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल से करीब 396 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। गुरुवार को कंपनी को नासिक म्युनिसिपल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन से 70.94 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला। यह दिसंबर 2026 तक पूरा होगा। इसमें नासिक और त्र्यंबकेश्वर के लिए नेटवर्क बैकबोन बनाने और उसके देखरेख का काम होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें