रेलवे सेक्टर की दो बड़ी कंपनियों- टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड ने रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के ने मिलकर ज्वाइंट वेंचर बनाया है। यह नया वेंचर रेलवे मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी पहलों पर काम करेगी। इस वेंचर में Texmaco Rail की ओर से ₹4.90 करोड़ का निवेश नकद योगदान के रूप में किया जाएगा।
