Get App

रेलवे सेक्टर की दो दिग्गज कंपनियों ने बनाया ज्वाइंट वेंचर, स्टॉक्स पर रहेगी नजर

रेलवे सेक्टर की दिग्गज कंपनियां RVNL और Texmaco Rail ने नया ज्वाइंट वेंचर बनाया है। जानिए दोनों कंपनियों के नए वेंचर का क्या काम होगा और उनके शेयरों पर क्या असर दिखेगा।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 27, 2025 पर 5:38 PM
रेलवे सेक्टर की दो दिग्गज कंपनियों ने बनाया ज्वाइंट वेंचर, स्टॉक्स पर रहेगी नजर
RVNL का शेयर मंगलवार को 2.74% गिरकर ₹312.80 पर बंद हुआ।

रेलवे सेक्टर की दो बड़ी कंपनियों- टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड ने रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के ने मिलकर ज्वाइंट वेंचर बनाया है। यह नया वेंचर रेलवे मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी पहलों पर काम करेगी। इस वेंचर में Texmaco Rail की ओर से ₹4.90 करोड़ का निवेश नकद योगदान के रूप में किया जाएगा।

किसके पास कितनी हिस्सेदारी?

समझौते के अनुसार, नई कंपनी में RVNL की 51% और Texmaco Rail के पास 49% हिस्सेदारी रहेगी। यह कंपनी माल और यात्री रोलिंग स्टॉक जैसे लोकोमोटिव, वैगन, कोच, ट्रेनसेट, मेट्रो कोच और अन्य स्पेशल रेलवे इक्विपमेंट की मैन्युफैक्चरिंग और मेंटिनेंस पर फोकस करेगी। यह रेल इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) प्रोजेक्ट्स पर काम करेगी, रेलवे वर्कशॉप और डिपो का प्रबंधन करेगी। साथ ही, डोमेस्टिक और इंटरनेशनल टेंडर में भी हिस्सा लेगी।

दोनों कंपनियों के अहम साझेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें