Get App

Railway Stocks: एक साल बाद पटरी पर लौटे रेलवे स्टॉक्स, क्या अब सुहाना होगा निवेशकों का सफर?

Railway Stocks: रेलवे स्टॉक्स में एक साल बाद नई तेजी दिखी है। RVNL, Texmaco Rail से लेकर Titagarh Rail तक शेयरों में उछाल आया। लेकिन क्या यह रैली टिकेगी? जानिए एक्सपर्ट्स से।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 10:37 PM
Railway Stocks: एक साल बाद पटरी पर लौटे रेलवे स्टॉक्स, क्या अब सुहाना होगा निवेशकों का सफर?
Titagarh Rail पर अब 10 'खरीद' की रेटिंग है, जो एक साल पहले 7 थी।

Railway Stocks: करीब एक साल तक गिरावट झेलने के बाद रेलवे स्टॉक्स में अचानक नई जान आ गई है। पिछले हफ्ते RVNL, Titagarh Rail, Jupiter Wagons और अन्य कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई। वजह रही सरकार का कैपेक्स (Capex) पर फोकस और कंपनियों को मिले नए ऑर्डर्स।

लेकिन असली सवाल यह है कि क्या यह तेजी टिकाऊ है, क्योंकि वैल्यूएशन (Valuation) अब भी चुनौती बने हुए हैं। एक्सपर्ट्स (Experts) भी रेलवे स्टॉक्स पर सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।

किन रेलवे स्टॉक्स में दिखी तेजी?

पिछले हफ्ते Titagarh Rail, Ircon International, Texmaco Rail, RailTel, RVNL, Jupiter Wagons और IRFC के शेयर 4% से 13% तक चढ़े। यह उछाल उस एक साल की बड़ी गिरावट के बाद आया है, जब यही शेयर 16% से 38% तक टूटे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें