Railway Stocks: करीब एक साल तक गिरावट झेलने के बाद रेलवे स्टॉक्स में अचानक नई जान आ गई है। पिछले हफ्ते RVNL, Titagarh Rail, Jupiter Wagons और अन्य कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई। वजह रही सरकार का कैपेक्स (Capex) पर फोकस और कंपनियों को मिले नए ऑर्डर्स।