Rakesh Jhunjhunwala: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला जिस शेयर को पिक करते उसमें तेजी आने की संभावना हमेशा रहती थी। रिस्क लेने से वह कभी घबराते नहीं थे। और यही वजह थी कि उन्हें रिस्क पर रिवॉर्ड भी खूब मिलता था। अपने शानदार इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी की वजह से ही उन्हें भारत का वॉरेन बफे कहा जाता था। राकेश झुनझुनवाला के निवेश के सफर की शुरुआत बेहद दिलचस्प है क्योंकि वह बिना पैसों की शुरू हुई थी।