घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म आनंद राठी (Anand Rathi) का मानना है कि रेटिंग कंपनी क्रिसिल लिमिटेड (CRISIL Ltd) के बिजनेस में आगे भी ग्रोथ जारी रहेगी। ब्रोकरेज ने कहा कि क्रिसिल को टेलैंट और टेक्नोलॉजी में इसके निवेश, आर्थिक गतिविधियों में रिकवरी और नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग से बिजनेस ग्रोथ बरकरार रखने में मिलेगी। क्रिसिल में शेयर मार्केट के दिग्गज निवेशकों में से एक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने भी निवेश किया हुआ है।
आनंद राठी ने 'बाय (BUY)' रेटिंग के साथ क्रिसिल के शेयरों को कवर करना शुरू किया है और 12 महीने की समयसीमा के साथ इसके लिए 4,000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। क्रिसिल के शेयर सोमवार को NSE पर 6.01 फीसदी की उछाल के साथ 3,486.90 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में इसका शेयर करीब 23.94 फीसदी बढ़ा है, जबकि पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 90 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है।
ब्रोकरेज ने अपने नोट में कहा, "क्रिसिल की आमदनी कई बिजनेस सेक्टर्स और भौगोलिक इलाकों से होती है। रिसर्च सेक्टर्स से होने वाली इसकी आमदनी में वित्त वर्ष 2021 में 20.3% की उछाल आई थी। ऐसा आर्थिक गतविधियों में रिकवरी के साथ आंकड़ों और नए तथ्यों को लेकर बढ़ी दिलचस्पी के कारण हुआ था। क्रिसिल के मुनाफे में मुख्य रुपये से रिसर्च और रेटिंग्स सेगमेंट का योगदान रहा था।'
पिछले 3 सालों में CRISIL के रेवेन्यू में करीब 10% की सालाना दर से बढ़ोतरी हुई है। आर्थिक गतविधियों में रिकवरी, ग्राहकों की संख्या बढ़ने और नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग के चलते आनंद राठी का अनुमान है CRISIL के बिजनेस में आगे भी ग्रोथ जारी रहेगी। आनंद राठी के मुताबिक अगले दो साल में CRISIL का रेवेन्यू 12 फीसदी की सालाना दर से बढ़ेगा। ब्रोकरेज का यह भी अनुमान है कि कंपनी अपने EBITDA मार्जिन को स्थिर बनाए रखेगी।
आनंद राठी के मुताबिक, सप्लाई चेन से जुड़े समीकरणों में बदलाव, कैपिटल एक्सपेंडिचर साइकल में रिवाइवल और तेजी से डिजिटलीकरण का कंपनी के शेयरों पर पॉजिटिव असर पड़ेगा। वहीं नियमाकीय बदलाव, तेज कॉम्पिटीशन, महंगाई और रेपुटेशन रिस्क जैसे कुछ कारणों का कंपनी के शेयरों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।
झुनझुनवाला के पास करीब 5.50% हिस्सेदारी
BSE पर मौजूद कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पास क्रिसिल में 2.92% हिस्सेदारी है। वहीं उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी की 2.57% इक्विटी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।