ITC Share Price: लंबे समय तक एक सीमित रेंज में कारोबार करने के बाद आईटीसी लिमिटेड (ITC Ltd) के शेयरों में फरवरी के आखिरी हफ्ते से लगातार तेजी देखी जा रहे हैं। एनएसई पर 24 फरवरी 2022 को आईटीसी के एक शेयर की कीमत 208.50 रुपये थी, जो आज दिन के कारोबार के दौरान बढ़कर 273.15 रुपये पर पहुंच गई। यह आईटीसी के शेयरों का पिछले 52 हफ्तों का नया उच्चतम स्तर है। इस तरह आईटीसी के शेयरों ने 24 फरवरी के बाद से अब तक अपने निवेशकों को 31 फीसदी का रिटर्न दिया है। स्टॉक मार्केट के जानकारों के मुताबिक आईटीसी के शेयरों में आगे भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है।
ITC के शेयरों में तेजी पर बात करते हुए Bonanza Portfolio के रोहित सिंगरे ने बताया, "ITC के शेयरों में आई तेजी से स्टॉक को 263 रुपये के स्तर पर ताजा ब्रेकआउट देने में मदद मिली है। यह स्टॉक बुल रन में है और 300 रुपये के स्तर तक भी जा सकता है। इसके बाद इसमें थोड़ी रुकावट दिख सकती है। जिन निवेशकों ने इस शेयर में निवेश किया हुआ है, उन्हें इसे आगे भी होल्ड करने की सलाह दी जाती है।"
ब्रोकरेज फर्म एडलवाइज वेल्थ रिसर्च (Edelweiss Wealth research) ने भी ITC के शेयरों को 'खरीदने (BUY)' की सलाह दी है और लॉन्ग-टर्म में इसके 450 रुपये के स्तर तक जाने की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने अपने नोट में कहा, "हमें वित्त वर्ष 2022 से 2024 के दौरान इसकी सिगरेट बिक्री में सालाना 5 फीसदी की दर से बढ़ोतरी की उम्मीद है। इसके एफएमसीजी बिजनेस की EBITDA मार्जिन एकल उच्च अंकों में रहने की उम्मीद है। वहीं इसके होटल, पेपरबोर्ड और एग्री-कमोडिटीज बिजनेस में रिवाइव की उम्मीद है। इन सबके चलते वित्त वर्ष 2022 से 2024 के दौरान कंपनी के रेवेन्यू में सालाना 12 फीसदी की दर से बढ़ोतरी की उम्मीद है, जबकि पिछले 5 वर्षों में यह महज सिर्फ 7 फीसदी थी।"
एडलवाइज वेल्थ रिसर्च ने बताया चार्ट पैटर्न पर भी आईटीसी के शेयर काफी मजबूत दिख रहे हैं या यहां से उनमें और तेजी की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "इस स्टॉक में ट्रेंड रिवर्सल के मजबूत संकेत नजर आ रहे हैं। इस स्टॉक ने अपने सेक्टर में मजबूत प्रदर्शन किया है। इसके अलावा रेशियो चार्ट पर इसके भाव से इस बात के संकेत मिलते हैं कि अब इसका बेस बन चुका है अब यहां से इसमें मजबूत आउटपरफॉर्मेंस देखने को मिलेगा।"
ब्रोकरेज ने आगे कहा, "दूसरे टेक्निकल इंडिकेटर्स भी इस बात का संकेत दे रहे हैं कि इस स्टॉक के ट्रेंड में बदलाव हो चुका है और अब इसमें सुपर बुल साइकिल की शुरुआत देखने को मिल सकती है।"
देश की सबसे बड़ी सिगरेट कंपनी
ITC देश की सबसे बड़ी कंज्यूमर कंपनियों में से एक है, जिसका कारोबार सिगरेट, होटल, कागज और खेती-किसानी से जुड़े वस्तुओं तक के कैटेगरी में फैला हुआ है। यह देश की सबसे बड़ी सिगरेट कंपनी और देश की दूसरी सबसे बड़ी FMCG कंपनी है। सिगरेट मार्केट के करीब 78 फीसदी हिस्से पर कंपनी का कब्जा है। कंपनी पेपरबोर्ड, प्रिटिंग और पैकेजिंग बिजनेस में भी है, जिससे उसे वित्त वर्ष 2021 में 4,549 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी। वहीं कंपनी के एग्री बिजनेस का आमदनी 8,001 करोड़ रुपये रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।