Get App

राकेश झुनझुनवाला का यह फेवरेट शेयर 11% चढ़ा, क्या आपके पास है ये स्टॉक

Firstsource Solutions स्टॉक अपने ऑल टाइम हाई से 5 फीसदी नीचे है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 25, 2020 पर 10:02 AM
राकेश झुनझुनवाला का यह फेवरेट शेयर 11% चढ़ा, क्या आपके पास है ये स्टॉक

Firstsource Solutions के शेयर में गुरुवार को 11 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई और यह BSE पर एक दशक के 88.70 रुपये प्रति शेयर के भाव से हाई लेवल पर पहुंच गया। कंपनी के शेयर में पिछले 3 दिनों में 24 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। कंपनी के शेयर में आई उछाल की वजह PatientMatters नाम की एक सॉफ्टवेयर कंपनी का अधिगहण है। PatientMatters हेल्थकेयर सेक्टर को हेल्थकेयर Revenue Cycle Management (RCM) सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी है। Firstsource Solutions का शेयर जनवरी 2008 से अपने हाई लेवल के आसपास  कारोबार कर रहा था। हालांकि यह अपने 15 मई 2007 के 93 रुपये के ऑल टाइम हाई पर अभी भी 5 फीसदी नीचे है।
 
हैवी वैल्यूम की वजह से आज दोपहर 12:56 बजे कंपनी के शेयर BSE पर 10 फीसदी की बढ़त के साथ 87.55 रुपये प्रति शेयर के भाव से कारोबार कर रहे थे।  इस स्टॉक ने आज S&P BSE सेंसेक्स पर आउट परफॉर्म किया। ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी जोरदार बढ़त देखने को मिली। आज इस स्टॉक में 1.4 करोड़ शेयरों की खरीद बिक्री हुई ।

इस कंपनी में राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पास 30 सितंबर 2020 तक 2 करोड़ शेयर यानी 2.88 फीसदी हिस्सेदारी थी। फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस (Firstsource Solutions) आरपी- संजीव गोयना ग्रुप (RP-Sanjiv Goenka Group) की कंपनी है। जो कि पूरी दुनिया को Business Process Management (BPM) सर्विस मुहैया कराती है।

कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में बयान जारी कर कहा है कि इस अधिग्रहण से फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस के कारोबार में और मजबूती आएगी। Texas and New York जैसे बड़े बाजारों में कंपनी की पैठ बढे़गी।

9 दिसंबर को भी फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस और Celonis ने एक रणनीतिक भागीदारी का ऐलान किया था। Celonis कंपनी Execution Management Systems (EMS) ग्लोबल लीडर है। इस शेयर पर दौलत कैपिटल (Dolat Captial) ने बाय रेटिंग (Buy Rating) के साथ 100 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य के साथ खरीद की सलाह दी है। दौलतर की राय है कि आगे चलकर कंपनी के कारोबार और मुनाफे में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। 

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें