Ram Mandir Stocks: अगले हफ्ते सोमवार 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होना है और इसके चलते पूरा देश राममय हो गया है। भगवान राम की कृपा से कुछ शेयरों ने निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई करा दी है। रेलवे, एविएशन और होटल स्टॉक्स में शानदार तेजी का रुझान दिख रहा है। इसकी वजह ये है कि निवेशकों को राम मंदिर के चलते आने वाले समय में अयोध्या के ट्रैवल, हॉस्पिटैलिटी और लॉजिस्टिक्स सेगमेंट में तगड़ा निवेश आने का भरोसा है जिसके चलते शेयरों की खरीदारी बढ़ी है। यह उन सभी शेयरों के बारे में बताया जा रहा है, जिनकी अयोध्या के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर खरीदारी बढ़ी है।