Get App

Ram Mandir Stocks: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले चमके ये शेयर, अयोध्या के रास्ते निवेशकों की भरी झोली

Raam Mandir Stocks: अगले हफ्ते सोमवार 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होना है और इसके चलते पूरा देश राममय हो गया है। भगवान राम की कृपा से कुछ शेयरों ने निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई करा दी है। रेलवे, एविएशन और होटल स्टॉक्स में शानदार तेजी का रुझान दिख रहा है। इस महीने शेयर 76 फीसदी तक रिटर्न दे चुके हैं

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jan 22, 2024 पर 12:45 AM
Ram Mandir Stocks: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले चमके ये शेयर, अयोध्या के रास्ते निवेशकों की भरी झोली
निवेशकों को राम मंदिर के चलते आने वाले समय में अयोध्या के ट्रैवल, हॉस्पिटैलिटी और लॉजिस्टिक्स सेगमेंट में तगड़ा निवेश आने का भरोसा है जिसके चलते कुछ खास शेयरों की खरीदारी बढ़ी है।

Ram Mandir Stocks: अगले हफ्ते सोमवार 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होना है और इसके चलते पूरा देश राममय हो गया है। भगवान राम की कृपा से कुछ शेयरों ने निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई करा दी है। रेलवे, एविएशन और होटल स्टॉक्स में शानदार तेजी का रुझान दिख रहा है। इसकी वजह ये है कि निवेशकों को राम मंदिर के चलते आने वाले समय में अयोध्या के ट्रैवल, हॉस्पिटैलिटी और लॉजिस्टिक्स सेगमेंट में तगड़ा निवेश आने का भरोसा है जिसके चलते शेयरों की खरीदारी बढ़ी है। यह उन सभी शेयरों के बारे में बताया जा रहा है, जिनकी अयोध्या के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर खरीदारी बढ़ी है।

हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की इन कंपनियों ने मचाया धमाल

एक टूरिज्म कंपनी प्रवेग (Praveg) ने अयोध्या में दो टेंट सिटी बनाए हैं जिसमें से एक तो बिल्कुल रामजन्मभूमि के बगल में है। वहीं दूसरा वहीं से करीब साढ़े तीन किमी सरयू नदी के तट पर बनाया गया है। कंपनी ने नवंबर 2023 में अयोध्या टेंट सिटी में बुकिंग शुरू की जिसके रूम का औसत किराया 8 हजार रुपये प्रतिदिन है। इसके शेयर इस महीने जनवरी में अब तक करीब 36 फीसदी मजबूत हुए हैं। फिलहाल यह 1,070.30 रुपये पर है।

एक और होटल कंपनी कामत होटल्स (Kamat Hotels) की योजना इस महीने 50 कमरों का नया होटल शुरू करने की है। इसके अलावा कंपनी ने आगे दो और होटल्स खोलने का भी ऐलान किया है। इसके शेयरों की बात करें तो इस साल अब तक यह करीब 28 फीसदी रिटर्न दे चुका है। फिलहाल यह 355.35 रुपये पर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें