Get App

Stocks to Trade: गिरते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें ट्रेडिंग, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस

Ramco Cements के स्टॉक में Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अप्रैल की एक्सपायरी वाली 980 के स्ट्राइक वाली कॉल 19.75 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 27/33 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 12 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 04, 2025 पर 11:22 AM
Stocks to Trade: गिरते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें ट्रेडिंग, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस
Castrol India पर Angel One के अमर देव सिंह ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 204 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: ग्लोबल बाजारों की हाहाकार से भारतीय बाजार भी डगमगाये। निफ्टी 300 प्वाइंट से ज्यादा फिसल गया। इसने 23000 का अहम लेवल तोड़ दिया। रिलायंस की 3 परसेंट की कमजोरी ने बाजार पर दबाव बढ़ाया। मिडकैप-स्मॉलकैप में मारकाट देखने को मिली। दोनों इंडेक्स करीब 3 परसेंट तक कमजोर हो गये। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए शिल्पा राउत ने रैमको सीमेंट्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि प्रशांत सावंत ने वरुण बेवरेजेज पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए भारती एयरटेल पर दांव लगाया। जबकि अमर देव सिंह ने कैस्ट्रॉल इंडिया पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Ramco Cements

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने Ramco Cements के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अप्रैल की एक्सपायरी वाली 980 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 19.75 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 27/33 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 12 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Varun Beverages Future

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने Varun Beverages में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Varun Beverages में 534 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें फ्यूचर में 515-495 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 551 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें