Raymond LifeStyle Listing: रेमंड से इसकी रिटेल और लाइफस्टाईल इकाई रेमंड लाइफस्टाईल अलग होकर घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गई है। इसके शेयरों का कारोबार आज से शुरू हो गया है। इसका आईपीओ नहीं आया था। इसके शेयर आज बीएसई पर 3000 रुपये और एनएसई पर 3030 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद मुनाफावसूली के चलते 5 फीसदी टूटकर BSE पर यह 2850.00 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी पर बंद भी हुआ। इसकी पैरेंट कंपनी रेमंड के शेयर बीएसई पर 2.24 फीसदी की गिरावट के साथ 2031.45 रुपये के भाव (Raymond Share Price) पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 3.61 फीसदी फिसलकर 2003.10 रुपये तक आ गया था।
Raymond Group की एक और कंपनी होगी लिस्ट
रेमंड लाइफस्टाईल की घरेलू मार्केट में एंट्री के बाद अब रेमंड ग्रुप की दो कंपनियां घरेलू मार्केट में लिस्ट हो गई हैं। इसके अलावा एक और कंपनी के लिस्ट होने की संभावना है। रेमंड के बोर्ड ने 4 जुलाई को रियल्टी एस्टेट बिजनेस रेमंड रियल्टी को अलग करने की योजना को मंजूरी दी थी। यह भी घरेलू मार्केट में लिस्ट होगा। दोनों स्टॉक एक्सचेंजों के पास रेगुलेशन 37 के तहत एनओसी हासिल करने के लिए रेमंड पहले ही आवेदन कर चुकी है। रेमंड ने 3 सितंबर को कहा था कि इसके लिस्ट होने के बाद घरेलू स्टॉक मार्केट में रेमंड की तीन कंपनियां- रेमंड, रेमंड लाइफस्टाइल और रेमंड रियल्टी लिस्टेड होगी।
ब्रोकरेज का क्या है रुझान?
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 में रेमंड लाइफस्टाईल ने 100 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर से अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाकर 1.07 करोड़ पीस कर लिया। अब इस वित्त वर्ष भी कंपनी की योजना 100 करोड़ रुपये निवेश करने की है ताकि वित्त वर्ष 2027 तक 400 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और हासिल हो। ब्रोकरेज के मुताबिक 10 फीसदी के EBITDA मार्जिन के हिसाब से EBITDA में 40 करोड़ रुपये तक की बढ़ोतरी होगी और इंक्रीमेंटल RoCE भी 16 फीसदी (टैक्स के बाद) पहुंच जाएगा। ब्रोकरेज के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-27 के बीच इसका रेवेन्यू 11 फीसदी की दर से बढ़ेगा।
रेमंड लाइफस्टाईल की सबसे बड़ी फैसिलिटी गुजरात के वापी में है जो इसके सूटिंग रेवेन्यू का करीब 45 फीसदी रेवेन्यू जेनेरेट करता है। ब्रोकरेज के मुताबिक इस फैसिलिटी में हर अलग-अलग प्राइस प्वाइंट पर हाई क्वालिटी के सूट के कपड़े तैयार किए जा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी के दो सूटिंग बिजनेस फैसिलिटीज जलगांव और छिंदवाड़ा में हैं। कंपनी की योजना दो से तीन साल में 300 नए एथनिक्स स्टोर जोड़ने की है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।