Credit Cards

Raymond Realty Demerger: शेयरहोल्डर्स को 1:1 के रेशियो में होगा अलॉटमेंट, नए शुरू हो रहे सप्ताह में है रिकॉर्ड डेट

Raymond समूह ने पहले लाइफस्टाइल और फैशन कारोबार को अलग किया था। इसके बाद रेमंड लाइफस्टाइल लिमिटेड नामक एक अलग लिस्टेड एंटिटी सामने आई। रेमंड लिमिटेड के शेयर की कीमत शुक्रवार, 9 मई को बीएसई पर 1455.85 रुपये पर बंद हुई

अपडेटेड May 11, 2025 पर 4:19 PM
Story continues below Advertisement
1 मई, 2025 से डीमर्जर स्कीम प्रभावी हो गई।

रेमंड लिमिटेड (Raymond Limited) का रियल्टी बिजनेस इससे अलग हो रहा है। अब यह बिजनेस एक नई एंटिटी रेमंड रियल्टी लिमिटेड (RRL) के नाम से शेयर बाजार में लिस्ट होगा। रेमंड के बोर्ड ने 1 मई, 2025 रिजॉल्यूशन पास किया था और इसी तारीख से डीमर्जर स्कीम प्रभावी हो गई। अब रेमंड रियल्टी लिमिटेड के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्ट होंगे।

रेमंड के बोर्ड ने रेमंड लिमिटेड के पात्र शेयरधारकों को निर्धारित करने के लिए 14 मई 2025 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर फिक्स किया है। इन पात्र शेयरहोल्डर्स को रेमंड रियल्टी लिमिटेड के इक्विटी शेयर, अरेंजमेंट स्कीम के हिस्से के रूप में अलॉट किए जाएंगे।

क्या है शेयर अलॉटमेंट का रेशियो


स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के अनुसार, रेमंड के शेयरधारकों को 1:1 के रेशियो में शेयर प्राप्त होंगे। इसका मतलब है कि रिकॉर्ड डेट तक जिन शेयरहोल्डर्स के पास रेमंड के शेयर होंगे, उन्हें उनके पास मौजूद हर एक शेयर पर रेमंड रियल्टी का एक शेयर मिलेगा। रेमंड समूह ने पहले लाइफस्टाइल और फैशन कारोबार को अलग किया था। इसके बाद रेमंड लाइफस्टाइल लिमिटेड नामक एक अलग लिस्टेड एंटिटी सामने आई। इस डीमर्जर के हिस्से के रूप में, रेमंड लिमिटेड के शेयरधारकों को उनके पास मौजूद रेमंड के हर 5 शेयरों पर रेमंड लाइफस्टाइल के 4 शेयर मिले।

ये 2 शेयर हैं SBI Securities के सुदीप शाह की टॉप चॉइस, निवेशकों को अगले कुछ दिन सतर्क रुख अपनाने की दी सलाह

रेमंड और रेमंड लाइफस्टाइल के शेयर की कीमत

रेमंड लिमिटेड के शेयर की कीमत शुक्रवार, 9 मई को BSE पर 1455.85 रुपये पर बंद हुई। कंपनी का मार्केट कैप 9700 करोड़ रुपये के करीब है। शेयर पिछले एक साल में 30 प्रतिशत और केवल एक सप्ताह में 6 प्रतिशत नीचे आ चुका है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 48.87 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

रेमंड लाइफस्टाइल के शेयर की कीमत 957.95 रुपये है। इसका मार्केट कैप 5800 करोड़ रुपये है। शेयर की कीमत साल 2025 में अभी तक घटकर आधी हो चुकी है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 54.68 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

टॉप 10 कंपनियों में से 8 का m-cap ₹1.60 लाख करोड़ घटा, Reliance Industries को सबसे ज्यादा नुकसान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।