आरबीआई ने 6 दिसंबर की अपनी मॉनेटरी पॉलिसी में रेपो रेट में बदलाव नहीं किया। उसने रेपो रेट को 6.5 फीसदी बनाए रखा है। हालांकि, केंद्रीय बैंक ने कैश रिजर्व रेशियो (सीआरआर) में 50 बेसिस प्वाइंट्स की कमी की है। इससे बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ेगी। आरबीआई गवर्नर की कमेंट्री से ऐसा लगता है कि तीसरी तिमाही में स्थितियां बेहतर रहने की उम्मीद है। तीसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ भी बेहतर रहने की उम्मीद है। मॉनेटरी पॉलिसी में रेपो रेट में कमी नहीं होने से स्टॉक मार्केट में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स लाल निशान में चला गया। लेकिन, कुछ ही देर बाद मार्केट में रिकवरी देखने को मिली।
