RBI Policy Impact on PSU Bank Stocks: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee or MPC) ने लगातार छठी बार रेपो रेट (Repo Rate) को बिना किसी बदलाव के 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। इसका मतलब है कि मकान, वाहन समेत विभिन्न कर्जों पर मासिक किस्त (EMI) में कोई बदलाव नहीं होगा।RBI MPC के इस फैसले के बाद कई पीएसयू बैंक शेयरों (PSU Bank Stocks) में तेजी है। निफ्टी पीएसयू बैंक दोपहर 12 बजे के करीब हरे निशान में 6,930.40 पर ट्रेड कर रहा था।
8 फरवरी को सुबह निफ्टी पीएसयू बैंक बढ़त के साथ 6,839.90 पर खुला और फिर पिछले बंद भाव से 291.6 पॉइंट्स मजबूत होकर 7,035.40 के हाई तक गया। इंडेक्स के शेयरों की बात करें तो दोपहर 12 बजे के करीब सबसे ज्यादा 4.7 प्रतिशत की तेजी इंडियन बैंक में दिखी। इसके बाद SBI में 4.39 प्रतिशत, बैंक ऑफ इंडिया में 4 प्रतिशत, केनरा बैंक में 3.6 प्रतिशत, बैंक ऑफ बड़ौदा में 3.3 प्रतिशत, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 2 प्रतिशत से ज्यादा की मजबूती थी।
पंजाब नेशनल बैंक का शेयर 1 प्रतिशत चढ़ा। दूसरी ओर बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक और यूको बैंक के शेयरों में 6 प्रतिशत तक की गिरावट थी।
कारोबार खत्म होने पर PSU बैंक शेयरों की स्थिति
RBI MPC: खुदरा महंगाई 5.4% रहने का अनुमान
RBI ने अगले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए देश की ग्रोथ रेट का अनुमान 7 प्रतिशत रखा है। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष में खुदरा महंगाई के 5.4 प्रतिशत पर रहने का अनुमान है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि एमपीसी ने परिस्थितियों पर गौर करने के बाद रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है। एक तरफ आर्थिक वृद्धि बढ़ रही है, वहीं महंगाई कम हो रही है। हमारी बुनियाद सृदृढ़ है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।