RBI Policy Impact on Bank Nifty: लगातार छठी बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं; बैंक ऑफ बड़ौदा, SBI के शेयर 3% उछले

RBI Policy Impact on Bank Nifty: वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर ही बरकरार रखा गया है। पॉलिसी रेट्स पर MPC के फैसले की घोषणा के बाद सुबह 10.30 बजे के करीब सबसे ज्यादा 3.60 प्रतिशत की तेजी बैंक ऑफ बड़ौदा में दिख रही थी। दूसरी ओर कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और ICICI Bank के शेयर लाल निशान में थे

अपडेटेड Feb 08, 2024 पर 5:16 PM
Story continues below Advertisement
Nifty Bank में पिछले बंद भाव से 362.7 पॉइंट्स तक की मजबूती देखी गई।

RBI Policy Impact on Bank Nifty: RBI की मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) ने लगातार छठी बार रेपो रेट (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किया है। वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर ही बरकरार रखा गया है। RBI (Reserve Bank of India) की इस घोषणा के शेयरों पर असर की बात करें तो निफ्टी बैंक में तेजी देखी जा रही है। यह सुबह 10.30 बजे 45,970.65 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 8 फरवरी को सुबह से ही तेजी है। यह बढ़त के साथ 45,973.85 पर खुला था और फिर 46,181.20 के हाई तक गया।

इस तरह इसमें पिछले बंद भाव से 362.7 पॉइंट्स तक की मजबूती देखी गई। एक दिन पहले निफ्टी बेंक 45,818.50 पर क्लोज हुआ था। इंडेक्स के शेयरों की बात करें तो पॉलिसी रेट्स पर एमपीसी के फैसले की घोषणा के बाद सुबह 10.30 बजे के करीब सबसे ज्यादा 3.60 प्रतिशत की तेजी बैंक ऑफ बड़ौदा में दिख रही थी। इसके बाद SBI में करीब 3.2 प्रतिशत, पंजाब नेशनल बैंक में 2 प्रतिशत, फेडरल बैंक में 1 प्रतिशत की तेजी थी।

इंडसइंड बैंक, बंधन बैंक, HDFC बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक भी हरे निशान में थे। दूसरी ओर कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और ICICI बैंक के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।


कारोबार खत्म होने पर Nifty Bank शेयरों की स्थिति

nifty bank

RBI MPC के 5 सदस्‍य थे बदलाव न करने के पक्ष में

MPC के 6 में से 5 सदस्‍यों ने रेपो रेट में बदलाव नहीं करने के पक्ष में अपना फैसला दिया है। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि महंगाई दर, लक्ष्य के दायरे में आ रही है। वैश्विक स्तर पर कारोबारी स्पीड कमजोर बनी हुई है लेकिन रिकवरी के संकेत दिख रहे हैं और अब इसके तेजी से आगे बढ़ने के संकेत है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 08, 2024 10:38 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।