RBI Monetary Policy : भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति द्वारा रेपो दर को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखने के फैसले के बाद रियल्टी शेयरों में कमजोरी के साथ कारोबार होता दिख रहा है। हालांकि ये कमजोरी शुरुआती कारोबारी सत्र की तुलना में थोड़ी कम हुई है। बता दें कि मई 2022 से ब्याज दरों में 250 आधार अंकों की बढ़ोतरी के बाद आरबीआई ने फरवरी 2023 से ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर रोक लगा दी थी।
आरबीआई के आज के फैसले से पहले एक्पर्ट्स ने भविष्यवाणी की थी कि केंद्रीय बैंक अपना विराम जारी रखेगा। रियल एस्टेट प्लेयर मौद्रिक नीति में बदलाव की उम्मीद कर रहे थे, क्योंकि यह सेक्टर ब्याज दर में किसी भी उतार-चढ़ाव से काफी प्रभावित होता है।
आरबीआई के फैसले के बाद निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में नीचे से आया सुधार
एक पॉजिटिव बाजार में, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स फिलहाल अपने इंट्राडे घाटे की कुछ भरपाई करता दिखा है। फिर भी लगभग 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। सोभा, मैक्रोटेक डेवलपर्स और ब्रिगेड एंटरप्राइजेज आज के टॉप लूजर नजर आ रहे हैं।
वहीं, गोदरेज प्रॉपर्टीज और प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स में सुबह 10.10 बजे तक 1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार होता दिख रहा था। मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयर में 2 फीसदी की गिरावट आई, जबकि सोभा 3.5 फीसदी फिसल गया।
सोभा के खराब प्रदर्शन का कारण इसके निराशाजनक तिमाही नतीजे हो सकता है। दक्षिण भारत बेस्ड इस रियल एस्टेट डेवलपर ने 15.08 करोड़ रुपये का कंसोलीडेटेड मुनाफा दर्ज किया है जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 52.6 फीसदी कम है।
रेपो रेट में निकट भविष्य में कटौती के किसी भी संकेत से नई तेजी मुमकिन
एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि गवर्नर शक्तिकांत दास की ओर से निकट भविष्य में दर में कटौती के किसी भी संकेत से नई तेजी आ सकती है। एक्सिस सिक्योरिटीज पीएमएस के पोर्टफोलियो मैनेजर निशित मास्टर ने कहा "बाजार आरबीआई गवर्नर के दरों में कटौती के इरादे पर उत्सुकता से नजर रखेगा। अगर केंद्रीय बैंक मौद्रिक नीति में ढील की ओर कदम बढ़ाता है तो निवेशक नए सिरे से तेजी की उम्मीद कर सकते हैं, अन्यथा यह वैसे ही बनी रह सकती है"।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।