Bihar Election 2025: 'डांस' वाले विवादित बयान से मुश्किल में राहुल गांधी! बिहार कोर्ट में पहुंचा मामला, 11 नवंबर को होगी सुनवाई

Bihar Election 2025: बिहार के सकरा में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर गुरुवार (30 अक्टूबर) को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत में शिकायत दर्ज की गई। बीजेपी भी लोकसभा में विपक्ष के नेता के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है

अपडेटेड Oct 30, 2025 पर 10:41 PM
Story continues below Advertisement
Rahul Gandhi: वकील सुधीर कुमार ओझा ने राहुल गांधी के खिलाफ CJM कोर्ट में यह शिकायत दर्ज कराई है

Case Against Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में एक मामला दर्ज किया गया है। सकरा में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर गुरुवार (30 अक्टूबर) को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत में शिकायत दर्ज की गई। रैली के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी "वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं, यहां तक कि डांस भी सकते हैं।"

वकील सुधीर कुमार ओझा ने CJM कोर्ट में यह शिकायत दर्ज कराई है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की सुनवाई 11 नवंबर को होनी है। राहुल गांधी ने बुधवार को मुजफ्फरपुर और दरभंगा में अपनी जनसभाओं के दौरान कहा था, "पीएम नरेंद्र मोदी हर तरह का नाटक करने को तैयार हैं। आप किसी चुनावी रैली में उनसे यह कहकर देखिए कि प्रधानमंत्री जी, अगर आप नाचेंगे तो हम आपको वोट देंगे। वह खुशी-खुशी डांस करने लगेंगे।"

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ गुरुवार को बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई। बीजेपी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई की मांग की।


BJP के निर्वाचन आयोग समन्वय विभाग के संयोजक बिंध्याचल राय द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है, "ऐसी टिप्पणियां व्यक्तिगत और उपहासपूर्ण हैं। भारत गणराज्य के सर्वोच्च संवैधानिक पद की गरिमा का अपमान करने के इरादे से की गई हैं।"

पीटीआई के मुताबिक, आदर्श आचार संहिता और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के उल्लंघन, प्रधानमंत्री के संवैधानिक पद का अपमान और सार्वजनिक शिष्टाचार एवं नैतिक मानदंडों के उल्लंघन को शिकायत का आधार बनाया गया है।

ये भी पढ़ें- Bihar Chunav 2025: दोस्ताना मुकाबला या अंदरूनी बगावत? बिहार की इन 12 सीटों पर महागठबंधन की पार्टियां आमने-सामने!

बीजेपी ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि वह राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी करे। साथ ही उन्हें बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगने का निर्देश दे। पार्टी ने मांग की है कि राहुल को लोकतांत्रिक और चुनावी शिष्टाचार की पवित्रता को बनाए रखने के लिए एक अवधि के लिए प्रचार करने से रोक दे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।