Mamta Kulkarni: बॉलीवुड अभिनेत्री से साध्वी बनीं ममता कुलकर्णी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के समर्थन में दिए विवादित बयान पर सफाई देते हुए गुरुवार (30 अक्टूबर) को कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से समझा गया। पूर्व अभिनेत्री ने यह कहकर हंगामा खड़ा कर दिया कि दाऊद इब्राहिम कोई आतंकवादी नहीं है। उन्होंने कहा कि दाऊद ने कोई आतंकी हमला नहीं किया। उसने कोई धमाका नहीं किया। कोई एंटीनेशनल काम नहीं किया। हालांकि, उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया।
ममता कुलकर्णी ने गोरखपुर में अपने तीन दिन के आध्यात्मिक प्रवास के दौरान मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, "दाऊद इब्राहिम ने मुंबई बम धमाके नहीं कराए थे। वह कोई आतंकवादी नहीं है।" उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई।
विवाद के बाद सफाई देते हुए ममता कुलकर्णी ने गुरुवार को कहा, "मैं विक्की गोस्वामी की बात कर रही थी, दाऊद इब्राहिम की नहीं...। दाऊद वास्तव में एक आतंकवादी है।" विक्की गोस्वामी को ड्रग्स की तस्करी के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। 1990 के दशक में उसका नाम ममता कुलकर्णी के साथ भी जोड़ा गया था।
कुलकर्णी ने बताया कि उनकी दाऊद से कभी व्यक्तिगत मुलाकात नहीं हुई। उन्होंने कहा, "अब मेरा राजनीति या फिल्म जगत से कोई संबंध नहीं है। मैं पूरी तरह आध्यात्मिक जीवन को समर्पित हूं।" उन्होंने यह भी कहा, "सनातन धर्म की दृढ़ अनुयायी होने के नाते मेरा राष्ट्रविरोधी तत्वों से कोई संबंध नहीं हो सकता।"
गोरखपुर में कार्यक्रम का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें कुलकर्णी को यह कहते हुए सुना गया, "दाऊद इब्राहिम से दूर-दूर से कोई लेना देना नहीं है। किसी एक का नाम जरूर था (शायद विक्की गोस्वामी)। लेकिन अगर आप देखेंगे तो उसने कोई बम विस्फोट या एंटी नेशनल चीज नहीं की थी देश के अंदर...। मैं उसके साथ तो नहीं हूं। लेकिन वह कोई आतंकवादी नहीं है। आपको उसका अंतर भी समझ में आना चाहिए।"
उन्होंने दाऊद से मिलने या उससे जुड़े होने से भी इनकार किया। ममता ने आगे कहा, "आप जब दाऊद का नाम लेते हो... जिसके साथ मेरा नाम जुड़ा है। उसने कभी बम ब्लास्ट नहीं किया बॉम्बे के अंदर...। कभी सुना आपने? जिसका नाम आप ले रहे हो, वह दाऊद का साथ कभी था ही नहीं। दाऊद को मैं कभी जीवन में नहीं मिली हूं।"
गोरखपुर प्रवास के दौरान ममता कुलकर्णी ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। सात ही संतों से भेंट की। अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के साथ भजन संध्या में हिस्सा लिया।
2015 में ममता कुलकर्णी का नाम एक बड़े इंटरनेशनल ड्रग तस्करी मामले में आया था। ठाणे पुलिस ने दावा किया था कि अभिनेत्री 2000 करोड़ रुपये के एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट और गैंगस्टर को मेथैम्फेटामाइन के अवैध निर्माण के लिए इफेड्रिन की आपूर्ति करने वाले आरोपियों में से एक थीं। इसका उद्देश्य तस्करी करना था।