RBL बैंक ने डीएएम कैपिटल (DAM Capital) की अपनी 8.16% हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये बेच दी है। बैंक ने 26 दिसंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। डीएएम कैपिटल का पब्लिक इश्यू 19-23 के बीच खुला था। बैंक का कहना है कि इस ट्रांजैक्शन के बाद अब इस इनवेस्टमेंट बैंक में उसकी कोई हिस्सेदारी नहीं है। शेयरों की यह बिक्री 163.32 करोड़ रुपये में हुई।