RBL Bank Share: मुनाफे में भारी गिरावट के बाद भी आज का "हीरो ऑफ द डे" बना शेयर, 10% से ज्यादा की लगाई छलांग, जानिए इसके पीछे की वजह

RBL Bank Share: मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक की रेटिंग बढ़ाकर "BUY" की है और इसके लिए 220 रुपये का टारगेट दिया है। जबकि Investec ने भी रेटिंग बढ़ाकर Buy की है और इसके लिए 230 रुपये का टारगेट सेट किया है।

अपडेटेड Apr 28, 2025 पर 2:16 PM
Story continues below Advertisement
RBL Bank Share: आरबीएल बैंक का शेयर 28 अप्रैल को 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ वायदा का टॉप गेनर बना हुआ है।

RBL Bank Share: आरबीएल बैंक का शेयर 28 अप्रैल को 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ वायदा का टॉप गेनर बना हुआ है। चौथी तिमाही में RBL बैंक का मुनाफा 80% से ज्यादा घटा है लेकिन बैंक ने Q4 नतीजों के साथ गाइडेंस शानदार दिया है। बैंक ने FY26 के लिए 16-17% लोन ग्रोथ गाइडेंस दिया है। FY26 में बैंक ने MFI सेगमेंट में स्लिपेज घटने की संभावना जताई है। यहीं वजह है कि आज शेयर को पंख लग गए है। वहीं ब्रोकरेज की हरी झंडी ने भी स्टॉक को आज का "हीरो ऑफ द डे" बना दिया है।

1.48 बजे के आसपास एनएसई पर आरबीएल बैंक का शेयर 20.41 रुपये यानी 10.85 फीसदी की बढ़त के साथ 208.50 रुपये पर कामकाज कर रहा है।

तेजी की क्या है वजह


बैंक ने Q4 नतीजों के साथ गाइडेंस शानदार दिया है। बैंक ने FY26 के लिए 16-17% लोन ग्रोथ गाइडेंस दिया है। FY26 में बैंक ने MFI सेगमेंट में स्लिपेज घटने की संभावना जताई है।बैंक ने FY26 में स्लिपेज घटने की संभावना जताई है खासकर MFI सेगमेंट। बैंक को रिटेल सिक्योर्ड, कमर्शियल बैंकिंग से ग्रोथ मिलने की उम्मीद है।

कैसे रहें नतीजे

गौरतलब है कि RBL बैंक का प्रॉफिट फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की चौथी तिमाही में 68.7 करोड़ रुपये रहा। यह साल दर साल आधार पर 80.5 फीसदी घटा है। ब्याज से कमाई भी 2% से ज्यादा घटी है और यह 1,599.9 करोड़ रुपये से गिरकर 1,563 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। हालांकि असेट क्वॉलिटी में सुधार दिखा है। तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक का ग्रॉस एनपीए 2.92 फीसदी के मुकाबले 2.60 फीसदी पर रहा जबकि बैंक की Provisions 1,188.9 करोड़ रुपये के मुकाबले 785.14 करोड़ रुपये पर आ गया।

क्या है दिग्गज की राय

ब्रोकरेज फर्म सिटी ने आरबीएल बैंक को "BUY" रेटिंग दी है और इसके लिए 230 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। सिटी का कहना है कि JGL और क्रेडिट कार्ट पोर्टफोलिोय में स्ट्रेस घटा है। 4.7% के साथ स्लिपेजेज से पॉजिटिव सरप्राइज है। बैंक ने JLG के लिए प्रोविजनिंग बढ़ाया है।

वहीं BOFA SEC का कहना है कि ऊंचे क्रेडिट कॉस्ट के चलते तिमाही नतीजों में नरमी देखने को मिली। स्टेबल NIM और कॉस्ट कंट्रोल से सपोर्ट मिला है। लोन ग्रोथ में नरमी आई है जबकि अनसिक्योर्ड लोन में कमी देखने को मिली। FY26 में मैनेजमेंट को 16-18% लोन ग्रोथ की उम्मीद है। BOFA SEC ने स्टॉक के लिए 175 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है।

इस बीच मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक की रेटिंग बढ़ाकर "BUY" की है और इसके लिए 220 रुपये का टारगेट दिया है। जबकि Investec ने भी रेटिंग बढ़ाकर Buy की है और इसके लिए 230 रुपये का टारगेट सेट किया है।

Maruti Suzuki Share: शुरुआती गिरावट के बाद 1% चढ़ा शेयर, जानें क्या है ब्रोकरेज की राय, क्या निवेश के लिए ये हैं सही समय 

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।