Credit Cards

RBZ Jewellers : फ्लैट लिस्टिंग के बाद जमकर हुई खरीदारी, 5% अपर सर्किट पर शेयर बंद

RBZ Jewellers : एनालिस्ट्स ने अच्छे आईपीओ सब्सक्रिप्शन नंबर्स के बावजूद स्टॉक के लिए सपाट लिस्टिंग की उम्मीद जताई थी। वहीं, ग्रे मार्केट के भी संकेत इसी तरह के थे और इसमें कोई ट्रेडिंग प्रीमियम नहीं था। ग्रे मार्केट एक अनऑफिशियल प्लेटफॉर्म है, जहां लिस्टिंग तक आईपीओ शेयर खरीदे और बेचे जा सकते हैं

अपडेटेड Dec 27, 2023 पर 8:45 PM
Story continues below Advertisement
RBZ Jewellers के शेयरों में आज 27 दिसंबर को फ्लैट लिस्टिंग के बाद जमकर खरीदारी देखी गई।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    RBZ Jewellers के शेयरों में आज 27 दिसंबर को फ्लैट लिस्टिंग के बाद जमकर खरीदारी देखी गई। इस स्टॉक में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और दिन का कारोबार खत्म होने के समय यह 104.99 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। बता दें कि सुबह के कारोबार में कंपनी के शेयर NSE और BSE पर 100 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो कि इसका इश्यू प्राइस है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप 419.96 करोड़ रुपये रहा।

    एनालिस्ट्स ने फ्लैट लिस्टिंग की जताई थी उम्मीद

    RBZ ने एनएसई पर 25.6 लाख इक्विटी शेयरों और बीएसई पर 1.26 लाख शेयरों के साथ कारोबार किया। एनालिस्ट्स ने अच्छे आईपीओ सब्सक्रिप्शन नंबर्स के बावजूद स्टॉक के लिए सपाट लिस्टिंग की उम्मीद जताई थी। वहीं, ग्रे मार्केट के भी संकेत इसी तरह के थे और इसमें कोई ट्रेडिंग प्रीमियम भी नहीं था। ग्रे मार्केट एक अनऑफिशियल प्लेटफॉर्म है, जहां लिस्टिंग तक आईपीओ शेयर खरीदे और बेचे जा सकते हैं।


    आईपीओ से जुड़ी डिटेल

    RBZ Jewellers के आईपीओ का साइज 100 करोड़ रुपये था। इसके तहत 1 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए। इसका इश्यू प्राइस 95-100 रुपये था। 19-21 दिसंबर के दौरान पब्लिक इश्यू को 16.86 गुना सब्सक्राइब किया गया था। कंपनी ने बताया कि वह आईपीओ से मिली राशि में से 80.75 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में होगा। बाकी राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

    RBZ का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2023 में 55 प्रतिशत बढ़कर 22.33 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 14.2 फीसदी बढ़कर 288 करोड़ रुपये रहा। जबकि इसका ऑपरेटिंग मार्जिन 41 फीसदी बढ़कर 37.8 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसका ऑपरेटिंग मार्जिन 2.49 फीसदी बढ़कर 13.11 करोड़ रुपये रहा।

    कंपनी Harit Zaveri' ब्रांड नाम से अपना रिटेल शोरूम भी चलाती है। इसका मैनुफैक्चरिंग प्लांट गुजरात में स्थित है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हो रही है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 9.75 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 14.41 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 22.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।