Get App

Realty stocks में 5% तक की शानदार रैली, मजबूत हाउसिंग डिमांड की उम्मीदों के बीच हो रही है खरीदारी

हाल ही में कई ब्रोकरेज ने Realty stocks पर पॉजिटिव व्यू शेयर किए हैं, जिससे निवेशकों का सेंटीमेंट बेहतर हुआ है। ब्रोकरेज फर्म यूबीएस को उम्मीद है कि यह सेक्टर अपनी ग्रोथ मोमेंटम को बनाए रखेगा, जिसे रिकॉर्ड-हाई अफोर्डेबिलिटी, फेवरेबल रेगुलेटरी रिफॉर्म, डेवलपर कंसोलिडेशन में वृद्धि और स्थिर ब्याज दरों से सपोर्ट मिल रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 16, 2024 पर 2:32 PM
Realty stocks में 5% तक की शानदार रैली, मजबूत हाउसिंग डिमांड की उम्मीदों के बीच हो रही है खरीदारी
रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में आज 16 दिसंबर को शानदार तेजी देखी गई।

Realty stocks: रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में आज 16 दिसंबर को शानदार तेजी देखी गई। 2025 में मजबूत हाउसिंग डिमांड की उम्मीदों के बीच इन शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। ओबेरॉय रियल्टी, प्रेस्टीज एस्टेट्स और मैक्रोटेक डेवलपर्स जैसी कंपनियों के शेयरों में आज 3-5 फीसदी तक की मजबूत तेजी आई है। इसके अलावा, महिंद्रा लाइफस्पेस, फीनिक्स मिल्स, डीएलएफ, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, गोदरेज प्रॉपर्टीज और शोभा सहित अन्य शेयरों में भी 1-3 फीसदी की बढ़त देखी गई। इन रियल एस्टेट शेयरों में बढ़त ने निफ्टी रियल्टी इंडेक्स को भी करीब 3 फीसदी ऊपर चढ़ा दिया, जिसके चलते यह आज के कारोबार में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला सेक्टर बन गया।

क्या है Realty stocks में खरीदारी की वजह

हाल ही में कई ब्रोकरेज ने रियल एस्टेट सेक्टर पर पॉजिटिव व्यू शेयर किए हैं, जिससे निवेशकों का सेंटीमेंट बेहतर हुआ है। ब्रोकरेज फर्म यूबीएस को उम्मीद है कि यह सेक्टर अपनी ग्रोथ मोमेंटम को बनाए रखेगा, जिसे रिकॉर्ड-हाई अफोर्डेबिलिटी, फेवरेबल रेगुलेटरी रिफॉर्म, डेवलपर कंसोलिडेशन में वृद्धि और स्थिर ब्याज दरों से सपोर्ट मिल रहा है।

इसके अलावा यूबीएस का यह भी मानना ​​है कि फेवरेबल डेमोग्राफिक ट्रेंड, जिनमें बढ़ता शहरीकरण, हायर डिस्पोजेबल इनकम और एकल परिवार की ओर रुझान निकट भविष्य में रेसिडेंशियल प्रॉपर्टीज की डिमांड को बनाए रखेंगे। ब्रोकरेज ने अगले तीन से पांच वर्षों में इस तेजी के जारी रहने का अनुमान लगाया है, जिसमें वित्त वर्ष 24 और वित्त वर्ष 29 के बीच रेसिडेंशियल प्री-सेल्स में 15 फीसदी की CAGR ग्रोथ होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें