निफ्टी की कल होगी रीबैलेंसिंग, जानिए किन शेयरों में बढ़ेगा निवेश, कहां से होगी निकासी

Nifty Rebalancing : नुआमा ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कल होने वाली इस रीबैलेसिंग के चलते बजाज फाइनेंस में 3.2 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। वहीं, पावर ग्रिड में 3.1 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। दूसरी तरफ अदाणी एंटरप्राइजेज से 7.1 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है। जबकि L&T से 3.0 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है

अपडेटेड Dec 27, 2023 पर 3:34 PM
Story continues below Advertisement
ICICI बैंक में 1.8 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। वहीं, IDFC FIRST बैंक में इस रीबैलेसिंग के चलते 1.1 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है

Nifty Rebalancing : निफ्टी की छमाही समीक्षा के लिए कल एडजस्टमेंट होगा। इस रीबैलेसिंग पर नुआमा (Nuvama) ने एक रिपोर्ट निकाली है जो ये बताती है कि किन शेयरों में इनफ्लो बढ़ेगा और कहां से पैसा निकलेगा। इस खास डिटेल्स के साथ सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि निफ्टी की कल होने वाली रीबैलेंसिंग में बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड और ICICI बैंक निफ्टी में शामिल होंगे। वहीं, अदाणी एंटरप्राइज, अदाणी पोर्ट और L&T निफ्टी से निकल जाएंगे। इस रीबैलेंसिंग के चलते बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड और ICICI बैंक में इनफ्लो संभव हैं। वहीं, अदाणी एंटरप्राइज, अदाणी पोर्ट और L&T से पैसा निकल सकता है।

किन शेयरों में कितना बढ़ेगा इनफ्लो?

नुआमा ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कल होने वाली इस रीबैलेसिंग के चलते बजाज फाइनेंस में 3.2 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। वहीं, पावर ग्रिड में 3.1 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। जबकि, ICICI बैंक में 1.8 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। वहीं, IDFC FIRST बैंक में इस रीबैलेसिंग के चलते 1.1 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है।


2024 का साल रहेगा लार्जकैप स्टॉक्स के नाम : एनविज़न कैपिटल के नीलेश शाह

किन शेयरों से कितना आउटफ्लो संभव?

नुआमा की इस रिपोर्ट में कहा गया है। निफ्टी की कल की रीबैलेसिंग के चलते अदाणी एंटरप्राइजेज से 7.1 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है। जबकि L&T से 3.0 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है। वहीं, अदाणी पोर्ट से 2.4 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है। जबकि NTPC से 2.1 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है।

बता दें निफ्टी 50 रीबैलेंसिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसे साल में 2 बार किया जाता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सूचकांक भारतीय शेयर बाजार का प्रतिनिधि बना रहे। इसमें खराब प्रदर्शन करने वाले शेयरों को बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों से बदलना शामिल है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 27, 2023 3:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।