2024 का साल रहेगा लार्जकैप स्टॉक्स के नाम : एनविज़न कैपिटल के नीलेश शाह

नीलेश शाह ने कहा कि आगे लार्जकैप पर दांव लगाना बेहतर होगा। 2024 में लार्जकैप बड़ी थीम के तौर पर चमकेगा। आम चुनाव के बाद FIIs भारतीय इक्विटी मार्केट में जमकर पैसा डालेंगे। नीलेश शाह का मानना है कि इमर्जिंग सेक्टर में EV चार्जिंग एक बड़ी थीम है। सेमीकंडक्टर थीम पर भी नीलेश का बुलिश नजरिया है

अपडेटेड Dec 27, 2023 पर 2:50 PM
Story continues below Advertisement
नीलेश शाह ने कहा कि प्राइवेट बैकों में अनिश्चिता के चलते दिक्कत थी। अभी प्राइवेट बैकों को लेकर अनिश्चिता दूर हो गई है। इस समय बैंकों के वैल्यूएशन काफी आकर्षक दिख रहे हैं

2024 का साल लार्जकैप स्टॉक्स के नाम रहेगा। ये कहना है एनविज़न कैपिटल (Envision Capital) के नीलेश शाह (Nilesh Shah) का। बाजार में नई तेजी के बाद सीएनबीसी-आवाज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में नीलेश शाह ने कहा कि अगले साल बड़े पैमाने पर एफआईआई (FIIs) का भारत में आगमन होगा। आइए जानते हैं 2024 के लिए क्या है उनकी पसंदीदा थीम। इस बातचीत में नीलेश शाह ने कहा कि आगे भी बाजार में तेजी बरकरार रहेगी। बाजार अच्छे ग्लोबल और घरेलू संकेतों के दम पर चलता रहेगा। कंपनियों के अच्छे नतीजों से भी बाजार को सपोर्ट मिल रहा है।

लार्जकैप पर दांव लगाना बेहतर

बाजार पर अपनी राय देते हुए नीलेश शाह ने आगे कहा कि आगे लार्जकैप पर दांव लगाना बेहतर होगा। 2024 में लार्जकैप बड़ी थीम के तौर पर चमकेगा। आम चुनाव के बाद FIIs भारतीय इक्विटी मार्केट में जमकर पैसा डालेंगे। नीलेश शाह का मानना है कि इमर्जिंग सेक्टर में EV चार्जिंग एक बड़ी थीम है। सेमीकंडक्टर थीम पर भी नीलेश का बुलिश नजरिया है।


बैकिंग सेक्टर में तेजी बरकरार रहने का अनुमान

बैंकिंग शेयरों पर बात करते हुए नीलेश शाह ने कहा कि प्राइवेट बैकों में अनिश्चिता के चलते दिक्कत थी। अभी प्राइवेट बैकों को लेकर अनिश्चिता दूर हो गई है। इस समय बैंकों के वैल्यूएशन काफी आकर्षक दिख रहे हैं। आगे बैकिंग सेक्टर में तेजी बरकरार रहने का अनुमान है। आकर्षक वैल्यूएशन के चलते बैंकिंग शेयरों में निवेश बढ़ सकता है।

बता दें कि मैराथन ट्रेंड्स पीएमएस (Marathon Trends PMS) के CEO अतुल सूरी ने भी आज सीएनबीसी-आवाज से कहा था कि अभी तो ग्लोबल इक्विटी बुल मार्केट की शुरुआत हुई है। साल 2024 में FIIs का बड़ा पैसा भारतीय बाजार में आएगा। कई सालों के बाद अब इंडस्ट्रियल सेक्टर में लीडरशिप देखने को मिलेगी।

Multibagger Stocks : ये दमदार स्टॉक इसी हफ्ते करा सकते हैं छप्परफाड़ कमाई, इनसे न चूके नजर

आज की बाजार की चाल पर बात करें तो बाजार में सैंटा रैली कायम है। निफ्टी और बैंक निफ्टी ने नया शिखर बनाया है। HDFC बैंक और भारती एयरटेल जैसे शेयरों ने दम दिखाया है। हालांकि 2.30 बजे के आसपास अब ऊपरी स्तरों से हल्की मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। फियर इंडेक्स INDIA VIX मार्च के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 27, 2023 2:48 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।