Multibagger Stocks: 10 के दमदार ट्रेड में अपने दमदार ट्रेड बताने के लिए सीएनबीसी-आवाज के साथ हैं prakashgaba.com के प्रकाश गाबा, कैटलिस्ट वेल्थ (Catalyst Wealth) के प्रशांत सावंत, rachanavaidya.in की रचना वैद्य और एसबीआई सिक्योरिटीज (SBI Securities) के सुदीप शाह।
रचना वैद्य के दमदार ट्रेड : दस के दमदार ट्रेड में रचना वैद्य की नेशनल एल्यूमीनियम और एसबीआई के जनवरी के फ्यूचर्स में लॉन्ग करने की सलाह है। फिलहाल नेशनल एल्यूमीनियम (NALCO) का जनवरी फ्यूचर 118 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इसमें हमें 115 की स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी करने की सलाह होगी। आने वाले दिनों में इसमें हमें 121-124 रुपए के स्तर देखने को मिल सकते हैं।
रचना वैद्य का दूसरा दमदार ट्रेड है एसबीआई का जनवरी का फ्यूचर्स 650 रुपए के करीब दिख रहा है। इसमें 644 की स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी करने की सलाह होगी। आने वाले दिनों में इसमें हमें 662 रुपए के स्तर देखने को मिल सकते हैं। ये लेवल हमें 1 हफ्ते के अंदर ही देखने को मिल सकता है।
सुदीप शाह के दमदार ट्रेड : सुदीप शाह की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में खरीदारी की सलाह है। पिछले कुछ दिनों से डिफेंस स्टॉक फिर से तेजी पकड़ रहे हैं। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स 10-12 दिनों के कंसोलीडेशन के बाद फिर से तेजी पकड़ने के लिए तैयार दिख रहा है। स्टॉक के लिए 2770 रुपए पर स्टॉक को मजबूत सपोर्ट है। इस स्टॉक 2950-3000 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी।
सुदीप शाह का दूसरा दमदार ट्रेड है बैंक ऑफ बड़ौदा। पीएसयू बैंकों में फिर से एक बार मोमेंटम बनाता दिख रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा अपने पिछले बुधवार के हाई को फिर से हासिल करने की कोशिश कर रहा है। ये स्टॉक अब नई तेजी के लिए तैयार है। इस स्टॉक में 223 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह होगी। स्टॉक में अगले दो से तीन कारोबारी सत्रों में ही 240 रुपए का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
प्रशांत सावंत के दमदार ट्रेड : प्रशांत का पहला ट्रेड है इंडिन होटल्स। इस स्टॉक में प्रशांत की 432 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 450 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है।
प्रशांत का दूसरा ट्रेड है बजाज फिनसर्व। इस स्टॉक में प्रशांत की 1650 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1710 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है।
प्रकाश गाबा के दमदार ट्रेड : प्रकाश गाबा का पहला ट्रेड है एमएंडएम फाइनेंशियल्स। इस स्टॉक में प्रकाश गाबा की 274 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 280-285 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है।
प्रकाश गाबा का दूसरा ट्रेड है इंफोसिस। इस स्टॉक में प्रशांत की 1548 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1600 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। यह टारगेट 1-2 दिनों में ही हासिल हो सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।