Credit Cards

FMCG सेक्टर में दिख सकता है रीबाउंड, कुछ सरकारी कंपनियों में अभी भी काफी वैल्यू : ताहेर बादशाह

ताहेर बादशाह के मुताबिक अब मॉनसून बाजार के लिए अहम ट्रिगर हो सकता है। सामान्य मॉनसून FMCG सेक्टर को फायदा होगा। FMCG सेक्टर में रीबाउंड दिख सकता है। कुछ सरकारी कंपनियों में अभी भी काफी वैल्यू है

अपडेटेड Mar 20, 2024 पर 5:39 PM
Story continues below Advertisement
ताहेर बादशाह के मुताबिक अब मॉनसून बाजार के लिए अहम ट्रिगर हो सकता है

बिग मार्केट वॉयसेज में मार्केट आउटलुक पर खास चर्चा के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े इनवेस्को म्यूचुअल फंड (Invesco Mutual Fund) के CIO ताहेर बादशाह। इनके पास इक्विटी मार्केट का करीब ढ़ाई दशक का अनुभव है। ताहेर बादशाह देश के जाने-माने फंड मैनेजर में शामिल हैं। इन्होंने मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट के साथ भी काम किया है। इसके अलावा ICICI MF, Kotak Mah Invest के साथ भी काम कर चुके हैं।

बाजार के लिए अहम ट्रिगर हो सकता है मॉनसून

ताहेर बादशाह के मुताबिक अब मॉनसून बाजार के लिए अहम ट्रिगर हो सकता है। इनके मुताबिक मिडकैप-स्मॉलकैप के वैल्युएशन बहुत मंहगे हो गए थे और अभी बाजार में 8-10 फीसदी का करेक्शन आ चुका है। पहले ही बाजार में करेक्शन की आशंका थी। बाजार को लेकर नजरिए में कोई खास बदलाव नहीं है। क्रूड की तेजी पर नजर रखने की जरूरत है।


Market outlook : हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 21 मार्च को कैसी रह सकती है इसकी चाल

अब FMCG सेक्टर में दिख सकता है रीबाउंड

ताहेर ने इस बातचीत में आगे कहा कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने अच्छा प्रदर्शन किया है। OMCs में अभी भी वैल्यू नजर आ रही है। OMCs के तीनों शेयर का प्रदर्शन अलग रह सकता है। ताहेर के मुताबिक FMCG स्पेस में ढाई साल से खास एक्शन नहीं रहा है। FMCG में डिमांड की भी दिक्कत नजर रही थी। लेकिन अब FMCG सेक्टर में रीबाउंड दिख सकता है। ऐसे में निवेश के लिए इंडस्ट्री औसत से ज्यादा ग्रोथ वाली कंपनी चुनें। सामान्य मॉनसून FMCG सेक्टर को फायदा होगा। ताहेर का मानना है कि कुछ सरकारी कंपनियों में अभी भी काफी वैल्यू है। डिफेंस के वैल्युएशन महंगे हैं। लेकिन इनमें ग्रोथ की भी बड़ी संभावना है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 20, 2024 5:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।