Stock Market : 20 मार्च को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 89.64 अंक या 0.12 फीसदी के तेजी लेकर 72,101.69 पर और निफ्टी 21.60 अंक या 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 21,839.10 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 74 अंक गिरकर 46311 पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 6 अंक गिरकर 45920 पर बंद हुआ है। लगभग 1563 शेयर बढ़े हैं। 2064 शेयरों में गिरावट रही है। वहीं, 119 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट रुख पर बंद हुए हैं। उधर डॉलर के मुकाबले रुपया आज 12 पैसे कमजोर होकर 83.16 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज निफ्टी के टॉप गेनर्स में आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, नेस्ले इंडिया और ओएनजीसी शामिल हैं। जबकि टाटा स्टील, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक और सिप्ला निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो ऑटो, एफएमसीजी, रियल्टी, तेल और गैस और पावर में 0.5-1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जबकि मेटल, फार्मा, बैंकिंग और IT शेयरों में दबाव रहा। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में खरीदारी रही है। वहीं, निफ्टी के 50 में से 28 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बैंक निफ्टी के 12 में से 7 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है।
21 मार्च को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि पॉजिटिव ग्लोबल संकेत और डायरेक्ट टैक्स के कलेक्शन में जोरदार बढ़त से उत्साहित होकर भारतीय बाजारों में तेजी आई और ये मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। एफआईआई और डीआईआई के निवेश में मजबूती से भी बाजार को सपोर्ट मिला। बाजार के ताजा अनुमानों के मुताबिक जून में दरों में कटौती की संभावना कम हो गई है। अर्थव्यवस्था में मजबूती के कारण यूएस फेड द्वारा दर कटौती में देरी होने की संभावना है। वैल्यूएशन महंगे होने के कारण घरेलू बाजार में मिड और स्मॉल कैप के लार्ज कैप से पिछड़ने की संभावना दिख रही है।
एंजेल वन के समीत चव्हाण का कहना है कि बाजार में आगे सतर्कता का रुख देखने को मिलेगा। ऐसे में चुनिंदा क्वालिटी शेयरों पर ही दांव लगाने की सलाह होगी। किसी जोखिम से बचने के लिए 21,550-21,500 के स्टॉपलॉस का पालन करें। एग्रेसिव लॉन्ग पोजीशन लेने से बचें। बाजार में बुल्स की वापसी के साफ संकेत मिलने से पहले बॉटम फिशिंग करने से बचें।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी ने कहा कि ऐसा लगता है कि डेली टाइम फ्रेम पर निफ्टी ने अपने तेजी के पैटर्न जैसे हायर टॉप और बॉटम्स को नकार दिया है और यह अंततः लोअर टॉप बॉटम्स जैसे मंदी के पैटर्न को फिर से शुरू कर सकता है। निफ्टी का समग्र चार्ट पैटर्न कमजोर है। ऐसे में निकट की अवधि में और गिरावट की आशंका दिख रही है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि बैंक निफ्टी को आज वोलैटिलिटी के एक और दौर का सामना करना पड़ा। यूएस फेड की बैठक से पहले तेजड़ियो और मंदड़ियों के बीच चल रहा संघर्ष जारी रहा। अब बैंक निफ्टी के लिए 46000-45800 के जोन में सपोर्ट है। जबतक ये सपोर्ट कायम रहेगा, तेजी की उम्मीद भी कायम रहेगी। ऊपर की तरफ 47000 या 20 डीएमए के आसपास रजिस्टेंस दिख रहा है। ये बाधा पार होने पर बैंक निफ्टी 48000-48500 की ओर जाता दिख सकता है।
शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी में आज बेहद उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। यह बढ़त के साथ खुला लेकिन टिक नहीं पाया और बिकवाली के दबाव में आ गया। इंट्राडे में इसमें 21710 के स्तर से तेज गिरावट देखी गई और यह दिन में 22 अंक की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी ने 21530 - 22526 की पिछली बढ़त के 78.6 फीसदी फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट स्तर के आसपास सपोर्ट हासिल किया है।
ऑवरली टाइम फ्रेम पर दिख रहे मोमेंटम सेटअप से बिक्री के दबाव के कम होने के लक्षण दिख रहे है। पॉजिटिव डाइवर्जेंस के साथ ही वर्तमान में एक पॉजिटिव क्रॉसओवर भी हो रहा है। प्राइस पैटर्न के नजरिए से देखें तो डेली कैंडलिस्टिक ने डोजी पैटर्न का रूप ले लिया है जो बाजार की दिशा साफ न होने का संकेत है। तेजड़िए और मंड़िये दोनों इस समय अपनी-अपनी सीमाओं की रक्षा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। ऐसे में बाजार में आगे कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है जिसकी रेंज 21700 - 22000 हो सकती है।
बैंक निफ्टी लगातार नौवें कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ। इस गिरावट को राइजिंग चैनल के निचले सिरे पर सपोर्ट मिला है। डेली लोअर बोलिंगर बैंड 45800 के आसपास दिख रहा है। ऑवरली मोमेंटम इंडीकेटर में एक पॉजिटिव क्रॉसओवर है जो पॉजिटिव संकेत है। ऐसे में हमें अगले कुछ कारोबारी सत्रों में 46800 - 46950 तक की रिकवरी आने की उम्मीद नजर आ रही है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।